Gurugram News : ऑनलाइन ऐप से सट्टा खिलाने वाले कॉल सेंटर से 9 आरोपी गिरफ्तार

0
35
9 accused arrested from call center which runs betting through online app
गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए आॅनलाइन ऐप के माध्यम से सट्टा खिलाने के आरोपी व जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
  • आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप, 38 मोबाईल फोन, 25 बैंक खाता किट व 22 एटीएम कार्ड बरामद

(Gurugram News) गुरुग्राम। ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस मौके से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप, 38 मोबाईल फोन, 25 बैंक खाता किट व 22 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार 19 नवंबर 2024 को थाना साईबर अपराध पश्चिम की पुलिस टीम को एक सूचना जीएलएस होम्स सोसायटी सोहना में कुछ व्यक्तियों द्वारा कॉल सेंटर चलाकर आॅनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से गेम व सट्टा खिलाकर बैंकों में रुपए ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी करने के बारे में सूचना मिली।

इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांशु दीवान के निर्देशन व प्रबंधक थाना साईबर अपराध पश्चिम निरीक्षक नवीन के नेतृत्व में उप-निरीक्षक सचिन, उप-निरीक्षक कुलदीप पुलिस टीम के साथ जीएलएस होम सोसायटी सोहना पहुंची। मौके पर 9 व्यक्ति, लैपटॉप व मोबाईल फोन का प्रयोग करके आॅनलाईन गेमिंग ऐप के माध्यम से आॅनलाईन गेम खिलाते हुए मिले।

जिनकी पहचान मनीष निवासी जीवन नगर जिला सोनीपत, तोषण कुमार निवासी गांव घाटी बिलन जिला कांगडा (हिमाचल-प्रदेश), मोहित गेरा निवासी मकान बत्रा वाली गली जिला फतेहाबाद वर्तमान निवासी भठा कालोनी जिला फतेहाबाद, राकेश निवासी नहर कॉलोनी जिला फतेहाबाद, अनमोल गिलहोत्रा निवासी लाजपत नगर जिला फतेहाबाद, अजय कुमार निवासी लाजपत नगर जिला फतेहाबाद, बबलू निवासी गांव कन्हैया खेड़ा जिला उन्नाव (उत्तर-प्रदेश), संयम मेहता निवासी सेक्टर-3 जिला फतेहाबाद, सागर निवासी ठंडी सडक डाक बंगला जिला हिसार के रूप में हुई।

आरोपी सागर कॉल सेंटर का काम संभालता है

सभी आरोपियों के खिलाफ आॅनलाईन जुआ/सट्टा खेलते/खिलाते हुए पाए जाने पर उनके खिलाफ थाना साईबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सागर कॉल सेंटर का काम संभालता है। बाकी आरोपियों को नौकरी पर रखा हुआ है। आरोपी लोगों को आईडी बनाकर दे देते थे और ये लोगों से रुपए डलवाकर आॅनलाईन ऐप के माध्यम से आॅनलाईन गेम/सट्टा खिलाते थे।

आॅनलाईन गेमिंग के माध्यम से धोखाधड़ी करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले बैंक अकाउंट कॉल सेंटर का संचालक सागर उपलब्ध करवाता था। आरोपी यह कॉल सेंटर पिछले करीब 2 महीने से चला रहे थे। आरोपियों को यह काम करने के बदले लगभग 20 हजार रुपए सैलरी तथा 5 प्रतिशत कमीशन मिलता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 3 लैपटॉप, 38 मोबाईल फोन, 25 बैंक खाता किट व 22 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : नगर निगम गुरुग्राम में समाधान शिविर में आई 26 शिकायतें