Gurugram News : बिना परमिट दौड़ रहे 48 स्कूली वैन के किए चालान

0
146
48 school vans running without permit were challaned
गुरुग्राम में बिना परमिट वाहनों के चालान काटते यातायात पुलिस।

(Gurugram News) गुरुग्राम। बच्चों को स्कूल ले जाने-लाने के काम में लगाई गई वैन के मालिकों, चालकों द्वारा बच्चों की आड़ में परमिट को लेकर लापरवाही बरती जाती है। इसे देखते हुए यातायात पुलिस गुरुग्राम ने अभियान चलाकर ऐसे वैन चालकों पर कार्रवाई की। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा प्राइवेट वैन चालकों/मालिकों के खिलाफ विशेष चालान अभियान चलाया गया।

 

पुलिस ने स्कूल में लगाई गई प्राइवेट वैन पर सख्ती से कार्य करते हुए 48 वाहनों के चालान किए गए। यह सभी 48 वाहन चालक बिना परमिट के ही छात्रों को लाने और ले जाने में अपने वाहनों का प्रयोग कर रहे थे। प्राइवेट वैन चालक/मालिक स्कूली बच्चों को क्षमता से अधिक बिठाकर स्कूल में लेकर आते-जाते हैं। ऐसे वाहन चालक/मालिक यातायात नियमों की भी अवहेलना करते हैं। विभिन्न स्कूलों ने अपने बच्चों की सुरक्षा दृष्टि से स्कूल बस/वैन लगा रखी हैं। इन सभी स्कूल वाहनों की गति सीमा भी निर्धारित की हुई है। इसके अलावा कई प्राइवेट चालक पैसों के लालच में आकर स्कूली बच्चों की जिंदगियों को दांव पर लगाकर उनकी जान भी जोखिम में डाल देते हैं। जिससे हादसे होने का खतरा भी बना रहता है। पुलिस के अनुसार इस प्रकार के वाहनों पर लगाम लगाना अति आवश्यक है। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा वाहन चालकों को जागरुकता अभियानों के माध्यम से भी समय समय पर जागरूक किया जाता रहा है। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।