Gurugram News : गुरुग्राम डिपो से जारी हो चुके हैं 2665 हैप्पी कार्ड

0
139
2665 happy cards have been issued from Gurugram depot.
रोडवेज डिपो से कार्ड लेते योजना के लाभार्थी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा में यात्रा की दृष्टि से हैप्पी कार्ड हिट हो रहा है। एक लाख रुपये तक की आय वाले परिवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि जब भी एक हजार किलोमीटर की सफर पूरा हो जाएगा तो यह रिचार्ज करवाकर यात्रा में प्रयोग किया जा सकता है। एटीएम की तरह यह काम करेगा। बस की टिकट लेने के लिए कंडक्टर को कैश देने की आवश्यकता नहीं होगी। कंडक्टर कार्ड को अपनी मशीन से पंच कर टिकट की राशि काट लेगा।

परिवहन विभाग द्वारा लंबित 1738 कार्डों को भी जल्द जारी कर दिया जाएगा

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना अर्थात हैप्पी कार्ड की शुरूआत तो मार्च-2024 माह में कर दी गई थी। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लगने की वजह से मुख्यमंत्री नायब सिंह ने इसका वितरण जून माह में आरंभ किया। गुरुग्राम जिला में अभी तक हैप्पी कार्ड के लिए 4403 पात्र आवेदन कर चुके हैं। जिनमें से 2665 कार्ड जारी किए जा चुके हैं। परिवहन विभाग द्वारा लंबित 1738 कार्डों को भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।

शुक्रवार को 93 हैप्पी कार्ड इश्यू किए गए

शुक्रवार को 93 हैप्पी कार्ड इश्यू किए गए हैं। इस कार्ड पर धारक परिवार के सभी सदस्य एक हजार किलोमीटर तक बस में फ्री यात्रा करने के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि सीएससी सेंटर पर जाकर जिन परिवारों की फैमिली आईडी में इनकम एक लाख रुपए या इससे कम दर्शाई गई है, वे हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। रोडवेज विभाग की ओर से 15 दिनों में इन आवेदकों को मोबाइल फोन पर एक ओटीपी भिजवाया जाता है।

हरियाणा रोडवेज के जीएम प्रदीप अहलावत ने बताया कि एक कार्ड के लिए आवेदक को 50 रुपये का शुल्क देना होता है। एक साल के पश्चात कार्डधारक को फिर से 1000 किलोमीटर नि:शुल्क यात्रा करने का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि यह स्कीम आनलाइन है और इसके लिए पात्र व्यक्ति को बार-बार परिवहन विभाग के कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत ने बताया कि हैप्पी कार्ड की स्कीम का त्वरित लाभ पहुंचाने के लिए शनिवार और रविवार को भी उनका कार्यालय खुला रहेगा। इन दोनों दिन आवेदक कार्यालय समय में आकर अपना हैप्पी कार्ड बनवा सकते हैं।