Gurugram News : समाधान शिविरों में 25 शिकायतों का किया मौके पर निपटारा

0
155
25 complaints resolved on the spot in Samadhan camps
गुरुग्राम में समाधान शिविर में सुनवाई करते एडीसी हितेश कुमार मीणा।

(Gurugram News) गुरुग्राम। जिला व उपमंडल स्तर पर मंगलवार को समाधान शिविरों में 83 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनमें से 25 का निपटारा कर दिया गया। गुरुग्राम में एडीसी हितेश कुमार मीणा ने सुनवाई की।
लघु सचिवालय में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित हुए शिविर में 62 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया। बाकी 50 शिकायतों का समाधान करने के लिए एडीसी ने मौजूद अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

नागरिकों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए

उन्होंने बताया कि समाधान शिविर के दौरान परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अन्य सरकारी योजनाओं तथा एमसीजी व पुलिस विभाग से जुड़े मामले लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है कि नागरिकों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। समाधान शिविरों में अब तक रखी गई ज्यादातर शिकायतों का समाधान किया जा चुका है व जो लंबित हैं, उनका भी जल्द निपटारा कर दिया जाएगा।

एडीसी ने कहा कि इन समाधान शिविरों के माध्यम से प्रशासन यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक की सरकारी सेवाओं और योजनाओं तक आसान पहुंच हो और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगाये जा रहे समाधान शिविर आमजन की समस्या के निवारण के लिए कारगर साबित हो रहे हैं।
गुरुग्राम के अलावा मानेसर, बादशाहपुर, पटौदी और सोहना में भी एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। जिनमें 21 शिकायतें आईं व 13 का निपटान किया गया। इस अवसर पर गुरूग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, ओएसडी प्रीति रावत, नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त विजय यादव, डीटीपी मनीष यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।