(Gurugram News) गुरुग्राम। जिला की मंडियों में हरियाणा वेयर हाऊस कापोर्रेशन द्वारा बाजरा की खरीद सुचारू रूप से की जा रही है। अभी तक 17 हजार 877.2 मीट्रिक टन बाजरा जिला के सात हजार 293 किसानों से खरीदा जा चुका है।
हरियाणा वेयर हाऊस कापोर्रेशन की ओर से सोहना, पटौदी व फर्रुखनगर मंडी में समर्थन मूल्य 2625 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। तीनों मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केंटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं।
हरियाणा वेयरहाउस कारेपोरेशन की ओर से फर्रूखनगर मंडी में 2947.7, सोहना मंडी में 2974.5 और पटौदी मंडी में 11 हजार 955 टन बाजरा खरीदा जा चुका है। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि खरीद प्रक्रिया व मंडी प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। मंडियों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार पेयजल, किसानों के लिए विश्राम, बिजली आपूर्ति, फसल के शीघ्र भुगतान व बाजरा के उठान का विशेष प्रबंध किया गया है।
मार्केटिंग बोर्ड के जिला प्रबंधक विनय यादव ने बताया कि सरकार के दिशा-निदेर्शानुसार मंडियों में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं का पुख्ता प्रबंध किया गया है। सरकारी खरीद के अलावा मंडी के आढतियों द्वारा भी बाजरा खरीदा जा रहा है। किसानों को फसल का भुगतान 48 घंटे में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 6252 मीट्रिक टन बाजरा की लिफ्टिंग हो चुकी है। फसल उठान का कार्य नियमित रूप से जारी है।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : लाडवा के सम्पूर्ण विकास हेतु एकजुट होकर करेंगे कार्य: नवीन जिंदल
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…