Gurugram News : समाधान शिविर में 16 शिकायतों का निपटारा किया

0
129
16 complaints resolved in Samadhan Camp
गुरुग्राम में समाधान शिविर में सुनवाई करते डीसी निशांत यादव।

(Gurugram News) गुरुग्राम। लघु सचिवालय के सभागार में डीसी निशांत कुमार यादव ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनका निवारण करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को समाधान शिविर में न्यू पालम विहार की निहाल कालोनी के निवासियों ने डीसी को बताया कि उनके घरों के समीप सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से कब्जे किए जा रहे हैं।

गुरुग्राम नगर निगम को इस बारे में शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने डीसी से इन नाजायज कब्जों को हटवाने का अनुरोध किया। डीसी ने एमसीजी अधिकारियों को इस मामले में मौके का मुआयना कर सरकारी जमीन से कब्जे हटवाने के निर्देश दिए। गांव बसई निवासी अंकित ने बताया कि उनके घरों के आसपास बिजली की तारें अस्त-व्यस्त ढंग से लगी होने के कारण इनमें बार-बार शार्ट सर्किट होते रहते हैं। पिछले चार महीने से बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। डीसी ने बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को बसई गांव में बिजली की तारों को नए सिरे से लगवाने के निर्देश दिए।

स्थानीय लक्ष्मण विहार कालोनी के रोहित ने शिकायत रखी कि उनके प्लाट में बिजली का एक खंबा लगा हुआ है। जिस कारण वह इस प्लाट में निर्माण कार्य नहीं करवा पा रहा है। डीसी ने बिजली निगम के अधिकारियों को यह खंबा हटवाने के निर्देश दिए। आज डीसी निशांत कुमार यादव के समक्ष 49 शिकायतें रखीं गई, जिनमें से 14 का मौके पर निपटारा किया गया। इसके अलावा सोहना एसडीएम आॅफिस में दो शिकायतें आई थीं। इन दोनों का समाधान कर दिया गया। आज कुल 51 शिकायतों में से 16 का समाधान हुआ और 35 में आगामी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर एमसीजी के संयुक्त आयुक्त विजय कुमार यादव, ओएसडी प्रीति रावत सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।