Gurugram News : सरपंच सुंदर लाल यादव के कार्यालय पर शिविर में 125 यूनिट रक्त दान हुआ

0
224
125 units of blood were donated in the camp at the office of Sarpanch Sundar Lal Yadav.
गुरुग्राम के सेक्टर-82 स्थित अपने कार्यालय में शिविर में रक्त दान करते सरपंच सुंदर लाल यादव।

(Gurugram News)गुरुग्राम। सेक्टर-82 स्थित सरपंच सुंदरलाल यादव के कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सरपंच सुंदरलाल यादव के सहयोग से रोटरी क्लब आॅफ न्यू गुडगांव की ओर से इस शिविर में 125 यूनिट रक्त दान हुआ। सरपंच सुंदर लाल यादव ने स्वयं भी रक्तदान करके लोगों को रक्तदान के लिए पे्ररणा दी।
शिविर में क्लब प्रेजीडेंट रोटेरियन डा. रामकुमार यादव, क्लब सचिव रोटेरियन राहुल अग्रवाल, को-स्पॉन्सरशिप प्रदेश संयोजक पंचायत राज प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा सरपंच सुंदर लाल यादव, को-स्पॉन्सर रोटेरियन संजय ककरालिया, प्रोजेक्ट चेयर रोटेरियन नरेश कुमार ने शिरकत की।

इस शिविर को सफल बनाने में द मैजिक आॅफ रोटरी, रोटरी इंटरनेशनल व फिल्बी रियल एस्टेट का भी योगदान रहा। सरपंच सुंदर लाल यादव ने सभी संस्थाओं का इस नेक कार्य के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत बड़ा दान होता है। इससे हम किसी का बचाने का काम करते हैं। रक्त की एक बंूद के बिना भी हमारा जीवन खतरे में पड़ जाता है। इसलिए हम सभी को स्वस्थ रहते हुए रक्त का दान जरूरत नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजसेवा का कोई रूप नहीं होता। यह समाज में किसी भी तरह से की जा सकती है। किसी को अपना रक्त देकर जीवन बचाना बहुत बड़ा काम होता है।

क्लब प्रेजीडेंट रोटेरियन डा. राम कुमार यादव ने कहा कि रोटरी क्लब समाज की सेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है। अपने सेवा कार्यों से अब तक हजारों लोगों को क्लब की ओर से राहत दी गई है। उन्होंने भी रक्तदान के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि रक्त दान करने में किसी तरह का संकोच नहीं होना चाहिए। एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है।