Gurugram Crime News
आज समाज डिजिटल, गुरुग्राम:
Gurugram News : गुरुग्राम की देवीलाल कॉलोनी में एक पति ने पत्नी को पीटने से रोका तो गुस्साए बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी। वह मौके से फरार हो गया। गोली युवक के पांव में लगी। इसके चलते युवक को घायलावस्था में गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया है। यह वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read : सरकारों ने सच छुपाया, द कश्मीर फाइल ने खोला राज : निश्चल चौधरी The Kashmir File Revealed The Secret
पत्नी को पीटा, बाद में भाई को गोली मारी
एसीपी क्राइम के अनुसार वारदात 13 मार्च की है। अनिल अपने घर पर मौजूद था कि इसी दौरान अनिल की भतीजी ने बताया कि पापा मम्मी की पिटाई कर रहे हैं। इस पर अनिल अपने भाई के घर पहुंचा और भाई को समझाने की कोशिश की। भाई रिंकू उर्फ नरेश और ज्यादा गुस्से में आ गया और नरेश ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। वारदात के बाद नरेश वहां से भाग गया। कुछ देर बाद नरेश उर्फ रिंकू दोबारा से आया और अनिल उर्फ नन्हे पर पिस्टल तानते हुए कहने लगा कि बड़ा हिमायती बनता है ले भुगत और अनिल को गोली मार कर वहां से फरार हो गया।
भाई की हालत खतरे से बाहर
गोली अनिल के पांव में लगी। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने अरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और पिस्टल को कब्जे में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में मालूम चला कि रिंकू शराब पीने का आदि है और शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसे की मांग करता था।
शराब के लिए हुआ था विवाद
इसके कारण इनके बीच झगड़ा होता था और यह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। आरोपी रिंकू पर गुरुग्राम के विभिन्न थानों में शस्त्र अधिनियम एवम आबकारी अधिनियम व लड़ाई-झगड़े के 13 मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।