Gurugram Land Scam: कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा दूसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे

0
118
Gurugram Land Scam
Gurugram Land Scam: कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा दूसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे

Robert Vadra Reaches ED Office, (आज समाज), नई दिल्ली: गुरुग्राम भूमि घोटाले में कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा आज फिर दूसरे दौरे की पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे हैं। कांग्रेस नेत्री व रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी आज उन्हें कार्यालय के बाहर छोड़कर गई हैं। गौरतलब है कि वाड्रा से ईडी ने मंगलवार को करीब 6 घंटे पूछताछ की थी।

हमें निशाना बनाया जा रहा

रॉबर्ट वाड्रा ने पूछताछ के लिए जाने से पहले कार्यालय के बाहर आज मीडिया के साथ बातचीत में फिर कहा, हमें निशाना बनाया जा रहा है लेकिन मैं डरता नहीं हूं। चाहे राहुल गांधी को संसद में बोलने वे रोका जाए या मुझे बाहर रोका जाए, हम डरते नहीं हैं। अगर मेरे ऊपर किसी तरह का दबाव डाला जाएगा तो मैं और मजबूत बनूंगा।

आठ अप्रैल को नहीं हुए थे पेश

बता दें कि ईडी ने इससे पहले आठ अप्रैल को पेश होने के लिए समन भेजा था। हालांकि तब रॉबर्ट वाड्रा पेश नहीं हुए थे। उन्होंने कहा, मैं एजेंसी से दूसरा समन देखकर हैरान था क्योंकि मैं इसी मामले में एजेंसी के सामने पहले ही 15 बार पेश हो चुका हूं। मुझसे 10 घंटे तक पूछताछ की गई और मैंने 23,000 दस्तावेज दिए।

ईडी राजनीतिक मकसद से कर रही उन पर कार्रवाई 

वाड्रा ने मंगलवार को कहा था कि राजनीतिक मकसद से ईडी उन पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन वह घबराने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैंने एजेंसी को 2019 के अपने बयान दिखाए और आप वही सवाल मुझसे अब पूछे जा रहे हैं जिनका जवाब मैंने 2019 में दिया था। इस पर एजेंसी के लोग भी हैरान थे। व्यवसायी ने कहा, मैं बस इतना कह सकता हूं कि एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आरोपी

बता दें कि गुरुग्राम लैंड स्कैम में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आरोपी हैं। उन पर आरोप है कि सीएम रहते हुए हुड्डा ने वाड्रा को लाभ पहुंचाया था। वाड्रा ने दावा किया कि हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पहले ही उन्हें मामले में क्लीन चिट दे दी थी। जब यह जांच हरियाणा में की गई थी, तो प्रशासन ने पाया कि कुछ भी गलत नहीं  था।

यह भी पढ़ें: Gurugram Land Case: रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ, सुबह से हुए कई सवाल-जवाब