Aaj Samaj (आज समाज), Gurugram, चंडीगढ: साइबर सिटी गुरुग्राम में हरियाणा पुलिस ने एक बड़े किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश कर पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आरोपियों में दो डोनर्स व तीन किडनी लेने वाले हैं। उनकी पहचान किडनी लेने वाले अहसानुल (31), नुरुल इस्लाम (56) महमूद सैयद अकब (25) और डोनर्स शमीम मेहंदी हसन (34) और हुसैन एमडी आजाद (30) के रूप में हुई है।
मास्टरमाइंड झारखंड का मोहम्मद मुर्तजा अंसारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि किडनी देने वाले सभी लोग बांग्लादेशी हैं और दो-दो लाख रुपए में उनके व खरीदारों के बीच जयपुर में सौदा हुआ था। अधिकारियों के अनुसार राजस्थान और हरियाणा में अंग ट्रांसप्लांट रैकेट का भंडाफोड़ होने के 10 दिन बाद यह गिरफ्तारी हुई है। जयपुर में किडनी निकलवाने के बाद इस गिरोह के लोगों ने डोनर्स को गुरुग्राम के एक गेस्ट हाउस में रखा था। पुलिस ने बताया कि इस रैकेट का मास्टरमाइंड मोहम्मद मुर्तजा अंसारी है जो मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है। फिलहाल वह भी फरार है।
4 अप्रैल को हुआ था गिरोह का भंडाफोड़
अधिकारियों ने बताया कि 4 अप्रैल को सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड, जिला स्वास्थ्य विभाग और गुरुग्राम पुलिस की संयुक्त टीम ने जयपुर के दो निजी अस्पतालों में पैसे लेकर किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। उन्होंने कहा था कि इस रैकेट का भंडाफोड़ गुरुग्राम सेक्टर-39 के एक होटल में छापेमारी के बाद हुआ था, जहां एक बांग्लादेशी नागरिक पाया गया था, उसने पैसों के संदिग्ध लेन-देन के बाद जयपुर के एक अस्पताल में किडनी निकालने की व्यवस्था कराई थी।
मरीज व डोनर को गुरुग्राम के गेस्ट हाउस में रुकवाता था गिरोह
पुलिस के मुताबिक ट्रांसप्लांट के बाद गिरोह कथित तौर पर मरीज और डोनर को गुरुग्राम के एक गेस्ट हाउस में रुकवाता था। उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस ने पांच डोनर्स और उसे लेने वाल लोगों को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अर्जुन धुंधाड़ा ने कहा, हमने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: