Gurugram News: दिल्ली हाट की तर्ज पर बनेगा गुरुग्राम हाट सांझा बाजार

0
177
दिल्ली हाट की तर्ज पर बनेगा गुरुग्राम हाट सांझा बाजार
दिल्ली हाट की तर्ज पर बनेगा गुरुग्राम हाट सांझा बाजार

Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: दिल्ली हाट की तर्ज पर गुरुग्राम हाट सांझा बाजार बनाया जाएगा। इसके लिए गुरुग्राम नगर निगम तैयारी कर रहा है। इस बाजार में दिल्ली हाट की तर्ज पर सभी तरह का सामान उपलब्ध होगा और विक्रेताओं के साथ ग्राहकों को भी सुविधा मिलेगी। बुधवार को हुई मासिक समीक्षा बैठक में निगमायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने अधिकारियों को गुरुग्राम हाट बनाने की तैयारी करने और स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा लाल डोरा क्षेत्र में स्वामित्व प्रमाण पत्र देने, तथा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। बता दें कि नगर निगम गुरुग्राम ने सदर बाजार को भी आधुनिक बाजार बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन फिलहाल यह योजना सिरे नहीं चढ़ी है। सदर बाजार शहर का सबसे पुराना बाजार है। पूरा शहर यहां से खरीदारी करता है, लेकिन सुविधाएं नहीं होने से ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदार भी परेशान हैं। दिनभर बाजार में अतिक्रमण रहता है। अगर दिल्ली के हाट बाजार की तर्ज पर गुरुग्राम हाट सांझा बाजार बनता है तो इससे लोगों को सुविधाएं मिलेगी। दिल्ली हाट बाजार बिना बिचौलियों के दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को सीधे सामान उपलब्ध करवाता है, जिससे ग्राहकों को भी अच्छी गुणवत्ता का सामान कम रेट पर मिल रहा है। इसके साथ ही एक ही जगह पर हस्तशिल्प से लेकर अन्य घरेलू सामान आसानी से उपलब्ध है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुग्राम में भी हाट बाजार बनाने की जरूरत है।