Gurugram Dry Ice News: माउथ फ्रेशनर नहीं ड्राई आइस खाने से हुई खून की उल्टियां

0
259
Gurugram Dry Ice News
माउथ फ्रेशनर नहीं ड्राई आइस खाने से हुई खून की उल्टियां

Aaj Samaj (आज समाज), Gurugram Dry Ice News, नई दिल्ली: हरियाणा में गुरुगाम के सेक्टर-90 स्थित ‘ला फॉरेस्टा कैफे’ (रेस्तरां) में डिनर करने आए 5 लोगों को माउथ फ्रेशनर की जगह ड्राई आइस खाने को दे दिया गया जिससे उन्हें खून की उल्टियां। इन लोगों ने मुंह में जलन होने की शिकायत भी की थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर की जगह ड्राई आइस खाकर पांचों लोग बीमार पड़े हैं, जिनमें 4 की हालत गंभीर थी। घटना सोमवार रात की है।

  • पीड़ितों ने मुंह में जलन होने की भी शिकायत की

4 लोगों की हालत गंभीर,  आईसीयू वार्ड में रखा

अस्पताल में पीड़ितों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उन लोगों ने जो चीज खाई थी वह दरअसल में ड्राई आइस थी। चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया था। दरअसल अंकित कुमार अपनी पत्नी व दोस्तों के साथ ला फॉरेस्टा कैफे में खाना खाने गए थे। अंकित कुमार ने कैफे के अंदर की एक वीडियो रिकॉर्डिंग की है, जिसमें उनकी पत्नी और सभी दोस्त दर्द और परेशानी के कारण रोते-चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक शख्स कैफे के फर्श पर उल्टी कर देता है।

मामले में रेस्तरां का  नेजर गगनदीप गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में रेस्तरां के मैनेजर गगनदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं मालिक अमृतपाल सिंह अभी फरार है। गगनदीप दिल्ली के कीर्ति नगर का रहने वाला है। गगनदीप व अमृतपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में गगनदीप ने बताया कि रेस्तरां के स्टाफ द्वारा आॅफर की गई ड्राई आईस की वजह से ही 5 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। वहीं पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 5 लोगों में से तीन को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 2 लोगों का इलाज अब भी चल रहा है। सूचना के बाद मानेसर के एसीपी अपनी टीम के साथ जब छापेमारी करने पहुंचे तो रेस्तरां के सभी एंट्री-एग्जिट पर ताला लटका मिला।

ड्राई आइस उपयोगी होने के साथ काफी खतरनाक

ड्राई आइस एकदम सूखी बर्फ की तरह होती है। यह पानी से बनाई हुई नहीं होती है। यह कार्बन डाई आॅक्साइड का ठोस रूप होता है और इसका इस्तेमाल कूलिंग एजेंट के रूप में किया जाता है। ड्राई आइस काफी उपयोगी तो है, लेकिन इसके साथ ही यह काफी खतरनाक भी है। मेडिकल से लेकर फूड इंडस्ट्री में अब इसका इस्तेमाल हो रहा है। इसकी खास बात यह है कि यह काफी ठंडी होती है।

माइनस 80 डिग्री तक होता है सतह का तापमान

घर वाली नॉर्मल बर्फ का तापमान जहां माइनस 2-3 होता है, वहीं ड्राई आइस की सतह का तापमान माइनस 80 डिग्री तक होता है। यह सामान्य बर्फ की तरह गीली नहीं होती है। आपने देखा होगा कि सामान्य बर्फ तो जैसे ही ज्यादा तापमान में आती है तो पिघलने लगी है और उसका पानी बन जाता है, लेकिन ड्राई आइस के साथ ऐसा नहीं है, यह ज्यादा तापमान में आने पर पिघलने की बजाय धुआं बनकर उड़ने लगती है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook