Gurugram News: हरियाणा के इस शहर में पान गुटखा खाकर थूकने पर अब लगेगा भारी जुर्माना

0
242
हरियाणा के इस शहर में पान गुटखा खाकर थूकने पर अब लगेगा भारी जुर्माना
हरियाणा के इस शहर में पान गुटखा खाकर थूकने पर अब लगेगा भारी जुर्माना

Gurugram Civil Hospital, गुरुग्राम: पान गुटखा खाने वालों के लिए बड़ी खबर आई है. दरअसल, गुरुग्राम नागरिक अस्पताल में अब साफ सफाई को लेकर अस्पताल प्रबंधन सख्त नजर आ रहा है. इमरजेंसी के गेट के बाहर मरीजों और मरीज के साथ वालों की तलाशी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, परिसर के अंदर अगर कोई पान मसाला खाकर पीकता हुआ या सिगरेट के छल्ले उड़ता हुआ नजर आया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. पुलिस विभाग भी सतर्क नजर आ रहा है. अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों को अब रात के समय व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

बढ़ाई गई अस्पताल में पुलिसकर्मियों की संख्या

जानकारी मिली है कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. इसी क्रम में अब अस्पताल में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़कर 14 कर दी गई है. इससे पहले 6 पुलिसकर्मी अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए थे. पुलिसकर्मियों द्वारा रात में मौजूद गार्ड्स की जांच की जा रही है और उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है.

अस्पताल के मेन गेट के बाहर रेहड़ियों और ऑटो की भीड़ लगी रहती थी. कई बार एंबुलेंस और मरीजों को भी अस्पताल में आने- जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब इन रेहड़ियों और ऑटो को हटाने के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.