Gurugram Chintal Society News गुरुग्राम की चिंतल सोसायटी के हादसे की होगी सीबीआई जांच : मनोहर लाल

आज समाज डिजिटल , चंडीगढ़ : 

Gurugram Chintal Society News : मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम की चिंतल सोसाइटी को लाइसेंस कांग्रेस के कार्यकाल में जारी किया गया था। सोसाइटी में हाल ही में जो दुखद दुर्घटना हुई है, उसे देखते हुए लाइसेंस जारी करने इत्यादि के संबंध में अब सीबीआई से जाँच करवाई जाएगी।

सदन में नौकरियों में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा भी उठा, जिस पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि नौकरी में भ्रष्टाचार की जड़ें आज के समय की नहीं है बल्कि बहुत पुरानी है,(Gurugram Chintal Society News) या यूं कहा जाए कि वह कांग्रेस के समय से है। हमारी सरकार तो इन जड़ों को खत्म करने के लिए सभी मामलों की सख्ती से जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Gurugram Chintal Society News

Also Read : भ्रष्टाचार के मामले में मेरा कोई सगा नही, दोषी नहीं बख्शा जाएगा