Gurugram Apartment Collapse गुरुग्राम में अपार्टमेंट की छत ढहने से 2 की मौत

0
557
Gurugram Apartment Collapse

Gurugram Apartment Collapse गुरुग्राम में अपार्टमेंट की छत ढहने से 2 की मौत

आज समाज डिजिटल, गुरुग्राम

Gurugram Apartment Collapse :  दिल्ली से सटे हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में कल देर शाम बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि द्वारका एक्सप्रेस-वे स्थित सेक्टर-109 में एक बहुमंजिला इमारत में एक निर्माणाधीन हिस्सा गिर गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 5 से 6 लोग दबे होने की आशंका है। इस मामले में बिल्डिंग के डेवलेपर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। (Gurugram Apartment Collapse) जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे की स्वयं कर रहे मॉनिटरिंग सीएम  

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि वे हादसे की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रेस्क्यू आपरेशन जारी है। मैं लोगों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं। (Gurugram Apartment Collapse) वहीं हादसे में कितने लोग अभी तक मारे गए हैं इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल बचाव कार्य लगातार जारी है। राहत एवं बचाव कर्मी के द्वारा मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

रेनोवेशन के काम के दौरान हुआ हादसा, मचा हड़कंप

बता दें कि गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेस-के समीप सेक्टर-109 चिंतल पैराडिसो सोसाइटी के ऊ टावर की छठी मंजिल पर मुरम्मत का कार्य चल रहा था। (Gurugram Apartment Collapse) इसी दौरान टावर 4 के लिविंग रूम से छत का एक हिस्सा एकदम गिर पड़ा। मालूम हो कि इस सोसाइटी में करीब 530 फ्लैट हैं और 420 परिवार रह रहे हैं।

Also Read : Share Bazaar Update 11 Feb 2022 शेयर बाजार में भारी गिरावट सेंसेक्स 900 पॉइंट नीचे

Connect With Us : Twitter Facebook