Gurugram Accident News गुरुग्राम में बीती रात हुआ बड़ा सड़क हादसा, 5 की मौत

0
1251
road accident in himachal

Gurugram Accident News

आज समाज डिजिटल, गुरुग्राम: 

गुरुग्राम में शुक्रवार बीती रात सरदाना गांव के पास एक बडा हादसा हो गया, जिसमे 5 लोगों को मौत का सामना करना पड़ा, और इसके साथ एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये सभी लोग अपने एक सहयोगी के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद आ रहे थे कि उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार इंटों के ढेर से टकरा गई और पलट गई। इनमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहा है।

सड़क किनारे ईंटों के कारणअनियंत्रित हुई कार (Gurugram Accident News)

पुलिस के मुताबिक हादसा तड़के करीब 1 बजे उस वक्त हुआ, जब सेक्टर 84 स्थित जेनेसिस अस्पताल के छह कर्मचारी अस्पताल लौट रहे थे कि हरसरू-साधराना रोड पर ही उनकी तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे ईंटों से टकराकर पलट गई। टक्कर ऐसी थी कि उनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छठा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला।