गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर रंग बिरंगी लाइटों से गुरुघर जगमगाया

0
273
Gurughar lit up with colorful lights on the festival of lights of Guru Nanak Dev ji

प्रवीण वालिया करनाल :

  • अटूट लंगर बरता गया
  • हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल समेत धर्मालुओं ने गुरु के आगे मत्था टेका

मिटी धुंध जग में चानन चानन होया तब प्रगट्ये गुरुनानक देव जी महाराज यह सब आज कई सौ सालों बाद भी देश में होता हुआ दिखाई दिया। किसानों की निराशा और कोरोना के अंधकार से जग को मुक्ति मिली। तीन साल के लंबे अंधकार के बाद आज गुरु पर्व के प्रति लोगों में उत्साह अधिक दिखाई दिया। हजारों की भीड़ गुरुद्वारे में उमड़ पड़ी गुरु नानक देव जी के प्रकटोत्सव पर आज शहर में आतिशवाजी छोड़ी गई। गुरुघरों को सजाया गया। लोगों ने घरों के बाहर दीप मालिका जलाई।

विद्यार्थियेां ने श्री गुरु की वांणी का गायन किया

आज मुख्य कार्यक्रम बाबा सुक्खा सिंह कर सरपरस्ती में डेरा कार सेवा में आयोजित किया गया। आज सुबह से ही संगतों का आना शुरू हो गया। हजारों लोगों नेू गुरु के आगे मत्था टेका। सुबह से दीवान सजाए गए। गुरु का प्रकाश किया गया। रागी ढाडी जत्थों ने गुरु की महिमा का बखान किया। गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियेां ने श्री गुरु की वांणी का गायन किया। कार्यक्रम में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थे दार बलजीत सिंह दादूवाल ने मत्था टेका उन्हें सिरोपा भेंट कर बाबा सुक्खा सिंह, गुरपर्व प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रपाल सिंह ने सम्मानित किया। इस अवसर पर दर्शन्न सिंह सहगल, पलविंदर सिंह सगू तथ शैंलेंद्र जैन को भी सिरोपा भेंट कर सम्मनित किया। इस अवसर पर रागी ढाडी जथे तथा कथा वाचक प्रचारक गुरु की महिमा का बखान किया।

इस अवसर पर उपस्थित

इस अवसर पर दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई निरर्भे सिंह, हजूरी रागी भाई गुरुदत्ति सिंह, इंटरनैशनल ढाढाी जत्था बीबी सुरिंदर कौर पटियाला वाले भाई गुलाब सिंह, भाई अमृतपाल सिंह, भाई परदीप सिंह, करनाल, शामिल हैं। स्टेज संचालन भाई दर्शन सिंह कनाडा वालों ने किया। कार्यक्रम में सुबह से अटूट लंगर बरता गया। बाद में रात में भी दीवान सजाए गए। इस अवसर पर लोगों ने कीर्तन का श्रवण किया। इस अवसर पर प्रधान वरिंदर सिंह, महासचिव इंद्रपाल सिंह हरजीत सिंह, एसएस भल्ला, गुरुसेवक सिंह रतन सिंह, गुरुपाल सिंह, बलविंदर सिंह, एपीएस चौपड़ा, देवेंद्र सिंह नली, गुरुसेवक सिंह, ज्ञानी सुब सिंह, गगन मैहता,जसविंदर सिंह बिल्ला भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव के लिए मतदाताओं का काफी उत्साह देखने को मिला

Connect With Us: Twitter Facebook