Gurugram News : कल 11 सितम्बर को नामांकन करूंगा, आप सबको जरूर आना है: नवीन गोयल

0
313
I will file my nomination on 11th September, you all must come: Naveen Goyal

(Gurugram News) गुरुग्राम। मजबूती से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गुडगांव विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे नवीन गोयल ने अपना नामांकन शेड्यूज जारी किया है। नामांकन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए नवीन गोयल ने गुडगांव की जनता से अपील की है।

निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल की गुरुग्रामवासियों से अपील

नवीन गोयल ने कहा कि मैं 11 सितम्बर को गुडगांव की जनता के साथ पूरे जोश, उत्साह, उल्लास, गाजे-बाजे के साथ नामांकन भरूंगा। गुडगांव की 36 बिरादरी के सहयोग से वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए 36 बिरादरी से हजारों लोग नामांकन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। नामांकन भरने से पहले सोहना चौक के सामने जेल कॉम्पलेक्स में सुबह 10 बजे से जनसभा होगा।

उन्होंने गुडगांव विधानसभा की जनता से अपील करते हुए कहा कि नामांकन समारोह में अपनी ताकत दिखाएं। यह ताकत ही भविष्य में गुडगांव की सेवा नीति पर मुहर लगाए। दूसरे लोग भी प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि हम राजनीति नहीं सेवा नीति पर काम कर रहे हैं। गुडगांव में पिछले 11 साल से इसी नीति पर चलते हुए जनता की सेवा ही कर रहे हैं। इस सेवा के काम को कभी रुकने, थमने नहीं देंगे। इसे और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए हमें अब राजनीतिक रूप से भी मजबूत होना है। जो लक्ष्य हम लेकर चले हैं, वह लक्ष्य हासिल करने के लिए गुडगांव से हरियाणा की सबसे बड़ी जीत हमें सुनिश्चित करनी है।