Gurugarm News : सीएम नायब सिंह ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया सम्मानित

0
265
CM Naib Singh honored cricketer Yuzvendra Chahal
गुरुग्राम में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को सम्मानित करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को गुरुग्राम में टी-20 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे क्रिकेट खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टी-20 विश्व कप जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

शतरंज व क्रिकेट दोनों खेल में भारत की ओर से खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं युजवेंद्र चहल

गुरुग्राम में रह रहे युजवेंद्र चहल लेग स्पिन गेंदबाज के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में क्रिकेट खिलाड़ी को भगवान श्री कृष्ण जी की मूर्ति देकर तथा सम्मान सूचक शॉल पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को मेडल भी पहनाया। प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार से देश-विदेश में हरियाणा का नाम रोशन करते रहें। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरालंपिक के खिलाडियों व अन्य खिलाडिय़ों के लिए जल्द ही एक अभिनंदन समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों का अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा खिलाडिय़ों की धरती है और आमतौर पर अंतर्राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बेहतरीन रूप से करते हैं। देश का नाम दुनियाभर में रोशन करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए हरियाणावी लहजे में कहा कि-हरियाणा के बगैर किसी भी खेम में झंडी कोनी पाटती। इस दौरान मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अवगत कराया कि वे क्रिकेट में बोलिंग करते हैं। पिछले कई सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं। मुख्यमंत्री को बताया गया कि युजवेंद्र चहल का परिवार जींद से हैं, परंतु पिछले चार सालों से गुरुग्राम में रह रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री को युजवेंद्र चहल के प्रधानमंत्री के साथ हुई मुलाकात का वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री चहल को बहुत सीरियस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि हरियाणा का कोई भी व्यक्ति हो, वो हर हाल में खुश रहता है। इस मुलाकात के दौरान क्रिकेट खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के पिता कृष्ण कुमार चहल ने भी मुख्यमंत्री के साथ बातचीत की। युजवेंद्र चहल की माता सुनीता कुमारी चहल भी उपस्थित रहीं। इस मौके पर क्रिकेट खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के साथ आए डब्ल्यूएसओ के चेयरमैन पीयूष सचदेवा भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला