नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी डीएसजीपीसी ने पंजाब और दिल्ली सरकार से गुरुद्वारा मजनू का टीला में रुके हुए लोगों को यहां से निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग स्थानों से पैदल चलकर लगभग तीन सौ लोग इस गुरुद्वारा में रुके हुए हैं। इनमें से कई लोग बीमार हैं। वे खांसी व बुखार से पीड़ित हैं। इन लोगों की जांच कराने और घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि डीएसजीपीसी की ओर से इन सभी लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है। सरकार को चाहिए कि इन्हें यहां से निकालकर जांच कराए। यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाया गया तो और लोगों को संक्रमण हो सकता है।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर ट्विटर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कई बार अपील कर चुके हैं, लेकिन पंजाब सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। यह बेहद संवेदनशील मामला है और तुरंत कदम उठाने की जरूरत है। इससे पहले दिल्ली में फंसे हुए पंजाब के तीर्थ यात्रियों को दो बसों के द्वारा पंजाब भेजा गया है।