प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
जगाधरी की सरस्वती कालोनी के गुरुद्वारे में चोर ने दानपात्र चोरी कर लिया । पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सामने आया है कि चोरी करने वाला दिन पहले गुरुद्वारे में माथा टेकने आया था। इसके बाद रात में लोहे की राड लेकर आया और ताला तोड़कर गुरुद्वारे का दानपात्र उठाकर ले गया। कालोनी में ही एक खाली प्लाट में जाकर दान पात्र का लाक तोड़ा और उससे नोट निकालकर फरार हो गया। चोर सिक्के लेकर नहीं गया । करीब पांच-छह हजार रुपए के सिक्के वहीं पर फेंक गया। बुडिया चौकी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी से चोर की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा। जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा में रात को एक युवक आता है। वह दानपात्र चोरी करने के लिए लोहे की राड से कमरे का ताला तोड़ता है। इसके बाद वह दानपात्र को वहां से उठाकर ले जाता है। सीसीटीवी की पूरी जांच की तो सामने आया कि रात को दानपात्र चोरी करने वाला दिन में आया था। वह आता है और गुरुग्रांथ साहिब के सामने माथा टेक कर चला जाता है। इस दौरान वह वहां की जांच करता है कि दानपात्र उठाया जा सकता है या नहीं। बुडिया चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने बताया कि इसकी शिकायत आई है। गुरुद्वारे में जाकर जांच की गई। सीसीटीवी में युवक दानपात्र चोरी कर ले जाता दिख रहा है। आरोपी की शिनाख्त की जा रही है।