Gurudwara Dera Kar Sewa Karnal : करनाल के गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में 25 जून को किया जाएगा गुरमत समागम का आयोजन

0
192
गुरुद्वारा डेरा कार सेवा
गुरुद्वारा डेरा कार सेवा

Aaj Samaj (आज समाज), Gurudwara Dera Kar Sewa Karnal, करनाल, 23जून, इशिका ठाकुर: 
करनाल के गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में 25 जून को विशेष गुरमत समागम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सिख धर्म के सर्वोच्च स्थान श्री अकाल तख़्त साहेब से पाँच प्यारे अमृत संचार करवाने के लिए आएँगे और अमृत छकने वाले सभी श्रद्धालुओं को ककार भी तख़्त साहेब की ओर से दिये जाएँगे।

भाई शुभदीप सिंह भी अमृत कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे

इस अवसर पर हो रहे विशेष गुरमत समागम में पावन मुक़द्दस स्थान सचखंड श्री हरमंदर साहब अमृतसर के हजूरी रागी भाई शुभदीप सिंह भी अमृत कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। शुक्रवार को डेरा कार सेवा करनाल में श्री अखंड पाठ साहेब आरंभ किए गए जिनका भोग रविवार 25 जून को पड़ेगा व उसके बाद शुक्राना गुरमत समागम का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर बात करते हुए बाबा सुखा सिंह ने बताया कि विगत 7 मई को करनाल की नई अनाज मंडी में सिख क़ौम के महान जरनैल बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया की तीसरी जनम शताब्दी बेहद सफलता पूर्वक मनाई गई थी जिसमें लाखों की संख्या में संगत शामिल हुई थी।

इस अवसर पर विशेष रूप से अमृत संचार का समागम रखा गया

शताब्दी समागम की अपार सफलता के लिए अकाल पुरख परमात्मा व गुरु ग्रंथ साहेब का धन्यवाद करने के लिए श्री अखंड पाठ साहेब रखवाए गए हैं व रविवार को शुक्राना गुरमत समागम रखा गया है। इस अवसर पर विशेष रूप से अमृत संचार का समागम रखा गया है जिसमे विशेष रूप से सिख क़ौम के महान स्थान श्री अकाल तख़्त साहेब से पाँच प्यारे अमृत पान करवाने के लिए पहुँच रहे हैं। समागम के बाद गुरु का लंगर अटूट लगाया जाएगा व साथ ही मुख्य शताब्दी समागम में विशेष सहयोग देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा सुखा सिंह, गुरुद्वारा राज करेगा खालसा से बाबा गुरमीत सिंह, गुरुद्वारा संत भवन इसराना से बाबा रजिंदर सिंह खालसा, बाबा दलविन्द्र सिंह खालसा, गुरुद्वारा नानकसर सिंघड़ा से संत तरलोचन सिंह, गुरुद्वारा माता साहेब कौर करनाल से बाबा जोगा सिंह, उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Karnal News : आपराधिक वारदात में संलिप्त रहने वाले आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा : पुलिस अधीक्षक

Connect With Us: Twitter Facebook