Aaj Samaj (आज समाज),Guru Ravidas Jayanti,पानीपत : गुरु रविदास जयंती की शोभायात्रा का पचरंगा बाजार में फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया और हलवे व खीर का प्रसाद वितरित किया गया। शशि कपूर ने सभी को गुरु रविदास जी के 647वें जन्मदिन की लख लख बधाइयां देते हुए कहा कि हमें हमेशा गुरुओं के मार्गदर्शन पर चलना चाहिए गुरु रविदास कहते है कि मन चंगा कठौती में गंगा इसका अर्थ है कि अगर किसी का मन और विचार शुद्ध हों, तो उसे बाहरी जगहों में पवित्रता की तलाश करने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर शशि कपूर-प्रधान पानीपत युवा संगठन सतपाल पहलवान, बलविंदर माटा, जयभगवान पहलवान ( भाना ) दलीप चंद पुनिया, चन्द्र भान पनिया, सुरेश पहलवान, रवि पहलवान, बोबी पुनिया, सुनील कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।