आज समाज, नई दिल्ली: Guru Randhawa: पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा के फैंस के लिए एक टेंशन की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले गुरु ने हाल ही में अपनी एक ऐसी तस्वीर साँझा की, जिसे देखकर फैंस टेंशन में आ गए।
इस तस्वीर में उनके सिर पर गहरी चोट और चेहरे पर भी चोट के निशान साफ नजर आ रहे हैं। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि गुरु ने खुद अपने पोस्ट में बताया कि वह ठीक हैं और जल्द रिकवर कर रहे हैं।
सीन करते समय लगी चोट
गुरु रंधावा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी दौरान एक एक्शन सीन करते वक्त उन्हें चोट लग गई। सिंगर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा—
“मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट! लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। बहुत मुश्किल होता है एक्शन करना, लेकिन अपने दर्शकों के लिए पूरी मेहनत करूंगा!”
हे भगवान! आप इतनी मेहनत कर रहे हो,
जैसे ही गुरु रंधावा की चोट वाली तस्वीर सामने आई, फैंस ने जमकर चिंता जतानी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा—”हे भगवान! आप इतनी मेहनत कर रहे हो, वो भी इतनी चोट में! जल्दी ठीक हो जाओ।” वहीं, दूसरे फैन ने लिखा- “ध्यान रखो भाई, हमें तुम्हारी चिंता हो रही है!”
गुरु रंधावा ने इस पोस्ट से यह जरूर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक बेहतरीन सिंगर ही नहीं, बल्कि एक समर्पित कलाकार भी हैं,
जो अपने फैंस के लिए कोई भी चुनौती लेने को तैयार हैं। उनके फैंस अब बस यही दुआ कर रहे हैं कि गुरु जल्दी से ठीक होकर फिर से धमाकेदार वापसी करें! गेट वेल सून, गुरु!
यह भी पढ़ें: झरने पर मौत से खेलती लड़की, दिल दहला देने वाला स्टंट