Aaj Samaj (आज समाज), Guru Purnima on Monday,जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर:
गुरु पूर्णिमा के सुरेंद्र ने सोमवार को गढ़शंकर रोड पर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा उत्तम गिरी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु के बिना बौद्धिक ज्ञान नहीं मिलता उन्होंने कहा कि मनुष्य को संसार में रहते हुए अपने भौतिक का विकास करना होता है

गुरु को गुरु पूर्णिमा के दिन फूलों से गुरु की पूजा करनी चाहिए

इसके अलावा संसार रूपी चलन में अपना योगदान देने के लिए परिवारिक प्रतिक्रिया केलावा संसार एक प्रतिक्रिया पर भी ध्यान देना होगा उन्होंने कहा की मां और पिता दो ऐसी शख्सियत हैं जो गुरु के तुल्य रुतबा रखते हैं उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के दिन सभी लोगों को अपने माता पिता के चरण स्पर्श करने चाहिए इसके अलावा उनके चरणों को धोना चाहिए मां-बाप की आरती उतारने चाहिए । क्योंकि संसार में मनुष्य को लाने के लिए मां बाप ने जो रोल अदा किया है। अ कर्ज है उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मां-बाप जीवन भर संसार के रास्ते बताते हैं अध्यापक पद पर मनुष्य को गुरु की जरूरत होती है। जो संसार के साथ-साथ आध्यात्मिक रूप का भी मनुष्य के मन में ज्ञान का प्रकाश करें इसलिए गुरु को गुरु पूर्णिमा के दिन सम्मान देना भेंटा प्रदान करना बस्तर प्रदान करना इसके अलावा फूलों से गुरु की पूजा करनी चाहिए ।

बंगा में बीबी सत्य देवी आश्रम में गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया

इस मौके पर शांति देवी नीलम अंजलि राजन ,रमन सुनील कुमार, विजय कुमार ,कालाराम, गिरधारी लाल ,माधव गोपाल, मनजीत कौर ,इंद्रजीत ,रवि कुमार ,बसंत हीर, कल भूषण कुमार ,उदय प्रकाश सिंह जगदीश अचार्य,l प्रदीप कुमार ,सुनीता रानी ,बबीता रानी प्रभदीप कौर जीवन कुमार मौजूद रहेl इस मौके पर महिला संकीर्तन मंडली ने बाबा जी की भजन प्रस्तुत करके संगत को निहाल किया उधर इस मौके पर बंगा में बीबी सत्य देवी आश्रम में गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया

इसके अलावा बाबा लाल दयाल मंदिर में तथा माता शीतला देवी मंदिर में पंडित बाबा रविंद्र घोड़ा की देखरेख में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया माता चिंतपूर्णी मंदिर में पंडित रामेश्वर शर्मा नैना देवी मंदिर में पंडित राम दर्शन दास शिव मंदिर में पंडित विक्रम शास्त्री की देखरेख में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। इसके साथ ही बाबा विश्वकर्मा मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव पर हवन यज्ञ किया गया इस मौके पर अजेश कलसी बलवंत सिंह गुरनाम सिंह अतर सिंह तथा अन्य मौजूद रहेl

यह भी पढ़ें : Benefits of Raisin Water : किशमिश महिलाओं के लिए अमृत, जानिए किशमिश के पानी के फायदे के बारे में

यह भी पढ़ें : Guru Purnima : आज है गुरु पूर्णिमा घर में सुख-शांति के लिए करें ये आसान उपाय

Connect With Us: Twitter Facebook