Guru Purnima And Vyas Puja Festival : कैथल में हर्षोल्लास से मनाया गया गुरु पूर्णिमा एवं व्यास पूजा का पर्व

0
238
सांई मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए श्रद्वालुगण व सजा सांई दरबार
सांई मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए श्रद्वालुगण व सजा सांई दरबार

Aaj Samaj (आज समाज), Guru Purnima And Vyas Puja Festival , मनोज वर्मा, कैथल, 3 जुलाई:
गुरु पूर्णिमा एवं व्यास पूजा का पावन त्यौहार आज कैथल में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरो को भव्य ढंग से सजाया गया था। सुबह सवेरे ही भारी संख्या में श्रद्धालु दूध , दही , शहद , गंगा जल मिठाईया , फल और सूंदर आकर्षक वस्त्र लेकर साई बाबा के मंदिर पहुंचे और श्रद्धालुओं ने बड़ी निष्ठा से अपने गुरु साई बाबा की बड़ी निष्ठा भावना से पूजा अर्चना की।

हर व्यक्ति को अपने जीवन में गुरु धारण करना चाहिए

मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य विकास लेखवार और पंडित राजीव शर्मा ने साई बाबा की प्रतिमा को श्रद्धालुओं द्वारा लाये दूध , दही , शहद , गंगा जल से स्नान करवाकर अभिषेक किया। उसके पश्चात श्रद्धालुओं ने अपने गुरु साई बाबा की पूजा अर्चना की और उन्हें मिठाईयो , फलो और छप्पन भोग का भोग लगवाया। लेखवार ने श्रद्धालुओं को गुरु पूर्णिमा महत्व के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में गुरु धारण करना चाहिए। क्योंकि गुरु ही उन्हें अ‘छा जीवन जीने और नेक इंसान बनने का रास्ता दिखाते है।

आज रात को साई बाबा की निकाली जाएगी पालकी

इस अवसर पर मंदिर में अपने गुरु की पूजा अर्चना करने आये श्रद्धालुओं ने कहा कि साल में एक दिन गुरु पूर्णिमा का आता है और वह इस दिन अपने अपने गुरु की पूजा अर्चना करके अपने परिवार और समस्त प्राणियों की सुख समृद्धि की कामना करते है। उन्होंने कहा कि गुरु ही उन्हें भगवान से मिलने और एक नेक इंसान की तरह जीवन जीने और मानवता की सेवा का पाठ पड़ाते है। पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। जहाँ श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। साई मंदिर संस्था के उप प्रधान राम नारायण शर्मा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन आज रात को साई बाबा की पालकी निकाली जाएगी।

जिसमें साई बाबा के श्रद्धालु मस्ती में पालकी के आगे झूमते नाचते हुए साई बाबा की जय जय कार करेंगे और गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में साई मंदिर में साई संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भजन गायक मोंटी कामरा साई बाबा का गुणगान करेंगे।

यह भी पढ़ें : Benefits of Raisin Water : किशमिश महिलाओं के लिए अमृत, जानिए किशमिश के पानी के फायदे के बारे में

यह भी पढ़ें : Guru Purnima : आज है गुरु पूर्णिमा घर में सुख-शांति के लिए करें ये आसान उपाय

Connect With Us: Twitter Facebook