Guru Parv Management Committee : चारों साहेबजादो तथा माता गुजरी कौर का शहीदी दिहाडा मना बीर बाल दिवस पर साहेब जादों और माता गूजरी कौर की बीर गाथा को याद किया

0
181
बीर बाल दिवस पर साहेब जादों और माता गूजरी कौर की बीर गाथा को याद किया
बीर बाल दिवस पर साहेब जादों और माता गूजरी कौर की बीर गाथा को याद किया

Aaj Samaj (आज समाज), Guru Parv Management Committee, प्रवीण वालिया, करनाल, 28 दिसंबर :
देश की आन और शान के लिए इंसानियत की रक्षा करने के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले चारो साहेबजादो तथा माता गुजरी कौर के शहीदी दिवस पर शहीदी दिहाडा 2 डेरा कारसेवा गुरुद्वारा मे डेरा प्रमुख तथा पंथ प्रचारक बाबा सुक्खा सिंह के मार्गदर्शन मे मनाया गया। इसका आयोजन गुरुद्वारा डेरा कारसेवा तथा गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए गुरु पर्व प्रबंधक कमेटी के महा सचिव जात्थेदार इंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस मौके पर सुबह दस बजे से दो बजे तक दीवान सजाया गया।

इस अवसर पर हुए गुरमत समागम में चारों साहेब जादों की बीर गाथा का गान किया गया। बताया गया कि किस प्रकार धर्म की रक्षा करते हुए बीर साहेबजादों ने अपने जीवन की हसंते हंसते शहादत दी। इस अवसर पर कहा गया कि चारों साहेब जादों बाबा अजीत सिंह बाबा जोराबर सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा फतेह सिंह ने सबसे कम उम्र में हिंदू धर्म और मानवता की रक्षा करते हुए सबसे कम उम्र में अपनी शहादत दी। माता गूजरी कौर की कुर्बानी को आने वाली नस्लें याद करेंगी। इस अवसर पर गुरुमत समागम मे दूर दराज से आने वाले रागी जत्थो द्वारा गुरु की महिमा का गान किया गया।

इस अवसर पर रागी जत्था गुलाब सिंह मूनक आसैर ढाडी जत्था जुझार सिंह ने बीर गाथा के साथ गुरु की महिमा का गान किया। इस अवसर पर बीबी का कीर्तनी जत्था ने भी गुरु की महिमा का गान किया। इस अवसर पर लंगर बरताया गया। सुबह से लेकर शाम तक संगतों का तांता लगा रहा। यहां उल्लेखनीय है कि दिसंबर का अंतिम सप्ताह गुरुओं की शहादत का माह होता है। इस सप्ताह धर्म की रक्षा के लिए महान गुरुओं ने अपनी शहादत दी थी। सिख पंथ की इतिहास शहादत से परिपूर्ण हैं। वहीं पर सरकार ने बीरबाल दिवस मना कर चारों साहेब जादों की शहादत को नमन किया।

इस अवसर पर वरिंदर सिंह, इंद्रपाल सिंह रतन सिंह, गुरुपाल सिंह डोनी, सुखविंदर सिंह लाडी, एपी सिंह, जसविंदर सिंह बिल्ला, राजेंद्र अरोड़ा पप्पी, गगन मैहता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Two Women Became Drone Pilots : बरनाला जिले की दो महिलाएं बनीं ड्रोन पायलट, उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं।