गुरु नानक नाम लेवा हर सिख सभी धर्मों का सत्कार करता है : प्रदेश प्रवक्ता कवलजीत सिंह

0
363
Guru Nanak Naam Leva Every Sikh welcomes all religions.

शिरोमणि अकाली दल के हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता ने कुरुक्षेत्र गुरुद्वारा साहिब 6ठी पातशाही में की पत्रकारवार्ता

इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:

शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि गुरु नानक नाम लेवा हर सिख सभी धर्मों का सत्कार करता है, इसलिए वे पटियाला में हुई घटना की सख्त शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने इस घटना के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और जिला प्रशासन को पूरी तरह से जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि समय रहते उनके द्वारा कार्यवाही न करने से यह मामला बढ़ा है।

अपने धर्म के विरुद्ध किसी के अपशब्द बर्दाश्त नहीं

Guru Nanak Naam Leva Every Sikh welcomes all religions.

कुरुक्षेत्र धर्मनगरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में यहां की सभी सिख संस्थाओ द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में अजराना ने पंजाब की मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने बताया कि घटना से पूर्व बरजिंदर सिंह परवाना ने जिला प्रशासन को मिल कर शिकायत दी थी कि हरीश सिंगला ने संत जरनैल सिंह भिंडरावाले के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इसलिए समय रहते निषेधाज्ञा लागू करके इस प्रदर्शन को रोका जाए। मगर प्रशासन ने इस पर कोई कार्यवाही न करते हुए, उल्टा हरीश सिंगला को तो पुलिस सुरक्षा प्रदान कर दी, जबकि शिकायतकर्ता बरजिंद्र सिंह परवाना के विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज कर दिया है, जिसे सिख कौम कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सिख समाज सभी धर्मों का सत्कार करता है, मगर अपने धर्म के विरुद्ध किसी के अपशब्द बर्दाश्त नहीं करेगा।

गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करे सरकार

एक प्रश्न के जवाब में अजराना ने कट्टरपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा सम्मेलन के दिए गए आह्वान को सिरे से नकारते हुए कहा कि वह पतित है और कोई भी गुरसिख पतित व्यक्ति के साथ अपना संबंध नहीं रखता। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जैसे कुछ लोगों की शह पर गुरपतवंत सिंह पन्नू अनाप-शनाप बयानबाजी करके खालिस्तान का मुद्दा उठा रहा है, जबकि कोई भी सिख उसका समर्थन नहीं करता है। अजराना ने तो यहां तक कहा कि सरकार को चाहिए कि वह गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार करने का प्रयास करें। इस दौरान अकाल उत्सव ट्रस्ट के चेयरमैन एवं गुरबाणी कथावाचक ज्ञानी तेजपाल सिंह ने कहा कि 82% कुर्बानियां देकर सिखों ने इस देश को आजाद करवाया है, इसलिए वे चाहते हैं कि भारत में उन्हें बराबर का दर्जा मिले, न कि दूसरे दर्जे का।

हिंदू राष्ट्र प्रफुल्लित करने के नाम पर सिखो सहित अन्य धर्मों के साथ ज्यादती की जा रही

उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र प्रफुल्लित करने के नाम पर सिखो सहित अन्य धर्मों के साथ ज्यादती की जा रही है। उन्होंने करनाल में एक सिख युवक की गाड़ी पर लगे जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर को फाड़ने और उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ने वाली घटना की भी सख्त शब्दों में निंदा करते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी की।

श्री गुरु तेग बहादुर ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्षा बीबी अनुराधा भार्गव एडवोकेट ने भी आरोप लगाया कि राजनीति चमकाने के चक्कर में कुछ लोग हिंदू और सिखों को आपस में लड़वाना चाहते हैं, जिनसे सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान गुरुद्वारा बैकुंठ धाम सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन लखविंदर सिंह संधू, गुरुद्वारा सिंह सभा रतगल के प्रधान नरिंद्र पाल सिंह गिल और श्री हेमकुंठ साहिब सेवा सोसायटी कुरुक्षेत्र के प्रधान तेजिंदर सिंह मक्कड़ सहित अन्य मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें :  हरियाणा प्रगति रैली रोहतक के विकास में एक नई गाथा लिखेगी Haryana Pragati Rally

ये भी पढ़ें : नवीन जयहिंद ने रोहतक की जमीन पर कब्जा छोड़ने की सरकार को दी खुली चेतावनी Naveen Jaihind

Connect With Us: Twitter Facebook