Guru Nanak Khalsa College Karnal: प्रो. शशि मदान खालसा कॉलेज की प्राचार्या नियुक्त

0
240
Guru Nanak Khalsa College Karnal
Guru Nanak Khalsa College Karnal

Guru Nanak Khalsa College, प्रवीण वालिया, करनाल : गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में प्रो. शशि मदान ने प्रिंसिपल के रूप में ज्वाइन किया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने प्रो. शशि मदान को प्राचार्या की कुर्सी पर आसीन करवाया और उनको शुभकामनाएं दी। कॉलेज प्रबंधन समिति की उप प्रधान सरदारनी कंवरप्रीत कौर विर्क ने प्रो. शशि मदान को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और बधाई दी।

सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि प्रो. शशि मदान सन 1994 में बतौर प्राध्यापिका कॉलेज में अपनी सेवाएं शुरू की। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन समिति के पूर्व प्रधान पूर्व सांसद, मंत्री एवं स्पीकर सरदार तारा सिंह ने उनको स्थाई रूप से कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में नियुक्त किया। वर्तमान में प्रो. शशि मदान कॉलेज में सह प्रोफेसर एवं अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष रही थी। उन्होंने बताया कि प्रो. शशि मदान ने कॉलेज में अनेक समितियों में अपना दायित्व निभाया।

वह एक कुशल वक्ता, गोल्ड मेडलिस्ट एवं समर्पित प्राध्यापिका रही। उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि वह कॉलेज को नई बुलंदियों पर ले जायेंगे।

इस अवसर पर स्टाफ सदस्य रहे मौजूद

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के महासचिव सरदार सुरेंद्र पाल सिंह पसरिचा, वित्त सचिव सरदार हरसुखजीत सिंह मान, प्रो. अंजू चौधरी, प्रो. प्रीति, डा. कृष्ण अरोड़ा, डा. बीर सिंह, डा. देवी भूषण, प्रो. अजय मदान, प्रो. प्रदीप, स. भगवत सिंह भाम्भा, सुरेंद्र पाल भट्टी, चौ. राजबीर चौहान और सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।