Guru Nanak Khalsa College Karnal : संभाषण प्रतियोगिता में केवीए डीएवी कॉलेज की सिमरन प्रथम

0
317
केवीए डीएवी कॉलेज की सिमरन प्रथम
केवीए डीएवी कॉलेज की सिमरन प्रथम

Aaj Samaj (आज समाज), Guru Nanak Khalsa College Karnal , प्रवीण वालिया, करनाल,11अक्टूबर :
गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में जिला निर्वाचन कार्यालय एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान से जिला स्तरीय संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला करनाल के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं वोट एवं निर्वाचन प्रणाली एवं वोट के महत्व पर अपने अपने विचार रखे।

गुरु नानक खालसा कॉलेज में पैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम विषय पर हुई प्रतियोगिता

सर्वप्रथम कॉलेज की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. शशि मदान ने कार्यक्रम की शुरुआत की एवं विषय पर प्रकाश डाला। संभाषण प्रतियोगिता में केवीए डीएवी कॉलेज की छात्रा सिमरन ने पहला, इसी महाविद्यालय की प्रिया मलिक ने दूसरा एवं गुरू नानक खालसा कॉलेज करनाल की महकप्रीत ने तीसरा पुरस्कार जीता। राजकीय कॉलेज सेक्टर-14 के जतिन ने प्रोत्साहन पुरस्कार जीता। सभी को सम्मानित किया गया। प्रो. अजय कुमार और प्रो. प्रदीप कुमार ने मंच का संचालन किया।

प्रो. अमन, डा. वीना एवं प्रो. अमनदीप कौर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह और प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने इस आयोजन के लिए प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

यह भी पढ़े  : Lal Dora Liberation Campaign: ग्राम पंचायतोंं एवं सराकारी विभागो की जमीनों को भी किया जाएगा चिन्हित

यह भी पढ़े  : Air Force Day : शौर्य और पराक्रम की मिसाल है भारतीय वायुसेना : डॉ. चौहान

Connect With Us: Twitter Facebook