प्रवीण वालिया, करनाल:
Guru Nanak Khalsa College Karnal: गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में रोजगार मिलेगा आयोजन किया गया। भारती एक्सा, कंट्री डिलाइट एवं गुरुनानक खालसा कॉलेज के संयुक्त तत्वधान में इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया था
Also Read: तेज रफ्तार ट्राला ने मारी बाइक को टक्कर दंपति घायल,पत्नी की हालत गंभीर Trolley Hit The Bike
विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए और उन्हें रोजगार के अवसरों से परिचित करवाया (Guru Nanak Khalsa College Karnal)
जिसमें कॉलेज के 14 विद्यार्थियों का चयन किया गया। विद्यार्थियों को रोजगार मिलने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुरिंदर सिंह ने प्रसंता जाहिर करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर मेजर सिंह के निर्देशन और कॉलेज के कॉमर्स, पंजाबी, कंप्यूटर, अंग्रेजी, गणित, पर्यटन व भूगोल विभाग के सौजन्य से इस मेले का आयोजन हुआ। कंट्री डिलाइट से सुशील शर्मा तथा भारती एक्सा से कपिल मदान व रामपाल शर्मा ने विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए और उन्हें रोजगार के अवसरों से परिचित करवाया।
इस अवसर पर ये सभी रहे उपस्थित ( Guru Nanak Khalsa College Karnal)
इस अवसर पर डॉ देवी भूषण, डॉ कृष्ण राम, प्रो चेष्टा अरोड़ा, डॉ जुझार सिंह, डॉ दीपक, प्रो अनिल, डॉ सोनिया, प्रो प्रवीण, प्रो मनीष, प्रो कुलदीप उपस्थित रहे। कॉलेज के प्रबन्धन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने सफल आयोजन के लिए प्रचार्य, स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई दी।
Also Read: प्रभावित किसानों को मुआवजा न दिए जाने के विरोध में किसानो ने किया प्रदर्शन Farmers Protested