Guru Nanak Khalsa College Karnal स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
प्रवीण वालिया, करनाल:
Guru Nanak Khalsa College Karnal : गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने कैंप के चौथे दिन गांव शामगढ़ की हरिजन बस्ती, हरिजन चौपाल, रविदास भवन, अंबेडकर भवन, गोगामेडी व शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
दिखावे के स्थान पर मन से करें काम: महंत
गांव के शिव मंदिर के महंत बाबा मुकेश पुरी जी महाराज ने कहा कि आप केवल दिखावे के लिए कार्य मत करें अपितु मन से कार्य करें। भारत भूमि संत महात्माओं की पावन धरती है (Guru Nanak Khalsa College Karnal) जहां पर अनेक संतों ने समाज सेवा के माध्यम से अनेक बुराइयों को ना केवल दूर किया एवं आपसी भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान विकास एवं डिजिटल युग है इसलिए नई तकनीक अपनाते हुए स्वयंसेवक अपनी मुहिम चलाएं। उनके साथ संत बाबा महादेवपुरी, रामेश्वर सिंह, भोलाराम व अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
समाज सेवा को युवा दे सकते सही दिशा : प्रीतपाल
सायंकालीन सत्र में निफा करनाल के चेयरमैन और सात बार गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनवा चुके सरदार प्रीतपाल सिंह पन्नू ने स्वयंसेवकों को जीवन के उद्देश्य एवं कैरियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप स्वयंसेवक के रूप में देश के सैनिक हैं और राष्ट्र का भविष्य हैं।(Guru Nanak Khalsa College Karnal) समाज सेवा के माध्यम से आप देश को एक नई दिशा दे सकते हैं।
एनएसएस से आता है व्यक्तित्व में निखार : प्रिंसिपल
कॉलेज के प्राचार्य डॉ मेजर सिंह ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं व्यक्तित्व में निखार आता है। (Guru Nanak Khalsa College Karnal) पिछले वर्ष कालेज को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एनएसएस के क्षेत्र में बेहतरीन कॉलेज का पुरस्कार मिला एवं स्वच्छ सर्वेक्षण करनाल में लगातार तीन बार सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का पुरस्कार जीता है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ वीर सिंह, डॉ दीपक, डॉ गुरिंदर सिंह, डॉ देवी भूषण, देवी चरण शर्मा, डॉ कृष्ण व ग्रामीण मौजूद रहे।
Read Also : Bappi Lahiri Passes Away : जानिए बप्पी लहरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें
Read Also : खेलते कूदते बच्चे ही अच्छे, मायूस बच्चा चिंता का विषय International Childhood Cancer Day