Guru Nanak Khalsa College : रिद्धी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता सिल्वर पदक, कॉलेज में किया स्वागत

0
167
रिद्धी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता सिल्वर पदक
रिद्धी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता सिल्वर पदक

Aaj Samaj (आज समाज), Guru Nanak Khalsa College, प्रवीण वालिया, करनाल,4मार्च :

गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल की होनहार छात्रा रिद्धी फोर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में तीरंदाजी में सिल्वर मैडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। प्राचार्य डा. गुरिंदर सिंह ने बताया कि मेघालय की राजधानी शिलोंग में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एनसीसी कैडेट्स रिद्धी फोर ने आर्चरी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतवर्ष में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

प्राचार्य ने बताया कि रिद्धी एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी है और इसने विदेशों में भी अनेक मैडल जीते हैं। रिद्धी का कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया और कॉलेज की तरफ से हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का विश्वास लिाया। स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि कॉलेज पूर्व प्रधान एवं सांसद स्व. स. तारा सिंह के दिखाए मार्ग पर चलते हुए निरंतर अए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कॉलेज शिक्षा, खेल तथा अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की पूरी फीस माफ करने के साथ-साथ उन्हें निशुल्क पुस्तकें एवं अन्य सुविधाएं देता है। रिद्धी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने कोच पिता मनोज फोर, खेल इंचार्ज डा. देवी भूषण, डीपी वजीर सिंह, मुख्य कोच सुभाष तंवर तथा अपनी मेहनत को दिया है।

Connect With Us: Twitter Facebook