Guru Nanak Khalsa College: कृषि क्षेत्र में खाद्य पदार्थो में रसायन का कम से कम करें प्रयोग : डा. हितेन्द्र

0
169
अंतर विषयक राष्ट्रीय स्तरीय पांच दिवसीय संकाय कार्यक्रम का ऑनलाइन समापन
अंतर विषयक राष्ट्रीय स्तरीय पांच दिवसीय संकाय कार्यक्रम का ऑनलाइन समापन
  • राष्ट्रीय स्तरीय पांच दिवसीय संकाय कार्यक्रम का ऑनलाइन समापन

Aaj Samaj (आज समाज), Guru Nanak Khalsa College, प्रवीण वालिया, करनाल,2 मार्च :
गुरु नानक खालसा कॉलेज में अंतर विषयक राष्ट्रीय स्तरीय पांच दिवसीय संकाय कार्यक्रम का ऑनलाइन समापन हुआ। गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर, गुरु नानक गल्र्ज कॉलेज यमुनानगर, एसएमएस खालसा लबाना कॉलेज बराड़ा, बीएआर जनता कॉलेज कौल के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित इस कार्यक्रम में डा. हितेन्द्र कुमार त्यागी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने व्याख्यान दिया। उन्होंने सभी प्राध्यापकों और प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में खाद्य पदार्थो में रसायन का कम से कम प्रयोग करें ताकि इन खाद्य पदार्थो का मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पडे।

उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादों से विभिन्न उत्पाद बनाकर उनका दोबारा भी प्रयोग किया जा सकता है ताकि संसाधनों का सदुपयोग हो सके। जेसी बोस साईस विश्वविद्यालय फरीदाबाद के प्रो. डा. प्रमोद कुमार ने रिसर्च की नई तकनीक, नैनो तकनीक और विज्ञान में इनके महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि लंबे समय तक छोटी से छोटी तकनीक का प्रयोग करें और विकास एवं रचनात्मकता को महत्व दें। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिन्द्र सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि यह संकाय विकासात्मक प्रोग्राम सभी प्राध्यापकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा और काफी कुछ सीखने को मिलेेगा।

आईक्यूएसी के इंचार्ज डा. देवी भूषण तथा प्रो. प्रीति ने मंच का संचालन किया और कार्यक्रम की रूपरेखा तथा इसके उपयोग बारे बताया। इस कार्यक्रम में खालसा कॉलेज यमुनानगर के प्राचार्य डा. एचएस कांग, गुरु नानक खालसा गल्र्ज कॉलेज यमुनानगर की प्राचार्या डा. हरविंदर कौर एसएमएस लबाना खालसा कॉलेज बराडा की प्राचार्या डा. इन्दु विज, बीआर जनता कॉलेज कौल के प्राचार्य डा. ऋषिपाल ने भी अपने विचार रखे। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने इस सफल आयोजन के लिए प्राचार्य एवं स्टाफ को बधाई दी।

Connect With Us: Twitter Facebook