श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में गुरुनानक जयंति मनाई बड़ी धूमधाम से

0
233
Guru Nanak Jayanti celebrated with great pomp in Sri Krishna School, Sehma
Guru Nanak Jayanti celebrated with great pomp in Sri Krishna School, Sehma

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः
श्रीकृष्णा सी. सै. स्कूल सीहमा में मंगलवार को गुरुनानक देव जी की जयंति बड़ी धूमधाम से मनाई गई तथा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए। जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल के चैयरमेन डॉ. बीरसिंह यादव एवं अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य एसएस यादव द्वारा की गई।

गुरुनानक जयंति पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

इस बारे मे जानकारी देते कॉर्डिनेटर सुशीला यादव ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में गुरुनानक जयंति पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने भाषण, कविताएं, समुहगान तथा सांस्कृतिक में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गुरुनानक जयंति को गुरू पर्व या प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। गुरुनानक देव सम्पूर्ण जीवन एवं अन्याय, अत्याचार, शोषण, सामाजिक असमानता से जूझने और अध्यात्मिक जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी ने सम्पूर्ण विश्व को अन्याय, अत्याचार एवं शोषण के विरूद्ध एकजुट होने का मार्ग दिखाया था।

एकजुट होने का संदेश

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एसएस यादव ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी एक अच्छे कवि थे। उनके भावुक और कोमल हृदय ने प्रकृति से एकात्म होकर अभिव्यक्ति की। उन्होंने हिन्दू धर्म में फैली कुरीतियों का सदैव विरोध किया तथा एकजुट होने का संदेश देते हुए नारी जाति के उत्थान के लिए कार्य किया। गुरुनानक देव जी ने कहा था कि पैसे का स्थान जेब तक ही सिमित रहना चाहिए ना कि हृदय तक होना चाहिएं। उन्होंने मनुष्य को अंहकार रहित होने पर भी बल दिया।

ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

Connect With Us: Twitter Facebook