Guru Nanak Jayanti 2024 Gurpurab Wishes : गुरु नानक जयंती सिखों का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। यह प्रथम गुरु नानक जी की जयंती है और इसे उच्च उत्साह के साथ मनाया जाता है। अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर साझा करने के लिए सुंदर गुरु नानक जयंती संदेशों और गुरु नानक जयंती स्टेटस संदेशों के साथ इसे अपने परिवार और दोस्तों के लिए यादगार बनाएं। अपने प्रियजनों को गुरु नानक जयंती व्हाट्सएप स्टेटस और हिंदी और अंग्रेजी में गुरु नानक देव जी स्टेटस के साथ शुभकामनाएं दें।
नानक नाम जहाज है,
जो जपे वो उतरे पार।
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार,
वही तो है मेरा खेवनहार।
इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों और मेरे दुखों का है अंधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई!
नानक-नानक मैं हरदम करूं,
मेरे गुरु को ढूंढती मैं फिरूं,
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद,
आंखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूं।
हैप्पी गुरु नानक जयंती 2024
गुरु नानक जयंती की बधाई आपको,
कल्याण हो और आशीर्वाद मिले आपको
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा।
हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
गुरु नानक देव जी की कृपा है जिसके साथ में,
गुरु नानक जयंती की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
सूरा सो पहचानिए, जो लरै दीन के हेत,
पुरजा-पुरजा कट मरै कबहू ना छाडे खेत।
सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखायेंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे।
वाहे गुरु का आशीष सदा
मिले ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
घर घर में खुशहाली
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
वाहे गुरु आशीष रहे सदा तेरी
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
गुरु नानक जयंती की बधाई
नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावाँ एक वार;
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।
जिसे खुद पर विश्वास नहीं है, वह कभी भगवान पर विश्वास नहीं कर सकता।
वहीं कहें जिससे आपको आदर मिले।
जो प्यार करते हैं, उन्हें भगवान मिलता है।
ना मैं एक बच्चा हूँ, ना एक नवयुवक, ना ही मैं पौराणिक हूँ, ना ही किसी जाति का हूँ।
धर्म वह है, जो सभी इंसानों को बराबर मानता है।
कोई उसे तर्क द्वारा नहीं समझ सकता, भले वो युगों तक तर्क करता रहे।
गुरमुखि धिआवहि सि अम्रित पावहि सेई सूचे होही।।
अहिनिसि नाम जपह रे प्राणी मैले हछे होही।।
जेही रुति काइआ सुख तेहा तेहो जेही देही।।
नानक रुति सुहावी साई बिन नावै रुति केही।।
अर्थ- जो गुरमुख ध्यान करते हैं, दिव्य अमृत पाते हैं वो पूरी तरह शुद्ध हो जाते हैं,
दिन रात प्रभु का नाम जपो तो तुम्हारी आत्मा भी शुद्ध हो जाती है,
जैसी यह ऋतु है वैसे ही हमारा शरीर अपने आप को ढाल लेता
तन महि मैल नाही मन राता।।
गुर बचनी सच सबदि पछाता।।
तेरा ताण नाम की वडिआई।।
नानक रहणा भगति सरणाई।।
अर्थ- जिसका मन प्रभु के अभ्यस्त है, उसके शरीर में कोई प्रदूषण नहीं है,
गुरु के शब्द के माध्यम से सच्चे शब्द का एहसास होता है,
सभी शक्तियां तुम्हारे नाम के माध्यम से तुम्हारी है,
नानक अपने भक्तों के अभयारण्य में पालन करता है।
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पुरब की शुभ कामनायें।
नानक नाम जहाज है, जो जपे वो तर जाए
सद्गुरु आपको प्यार, आप ही तो हैं मेरे खेवनहार.
गुरु नानक जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
वाहे गुरु जी का खालसा वह गुरु जी की फतेह.
जो बोले सो निहाल
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
वाहे गुरु आपके चरणों में जीवन गुजर जाए
आपके दिए ज्ञान की पूंजी से हमारी झोली भर जाए
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
वाहे गुरु मेहर करें
गुरु पर्व की लख लख बधाइयां.
प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे
गुरु नानक जयंती व प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको जीवन में हर सुख, हर खुशी मिले
हैप्पी गुरु नानक जयंती
वाहे गुरु आप पर अपनी कृपा बरसाएं
आपको और आपके परिवार को सुखी रखें
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे
गुरु नानक जयंती व प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको जीवन में हर सुख, हर खुशी मिले
हैप्पी गुरु नानक जयंती
Guru Nanak Dev ji Quotes in Gurmukhi: गुरमुखी में बाबा नानक देव जी के प्रेरणादायक कोट्स
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…