अशोक शर्मा, समालखा:
गुरुद्वारा नानक दरबार साहब माडल टाऊन में प्रथम गुरु नानक देव जी का 482वां ज्योति ज्योत दिवस संगत द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष में श्री सुखमणि साहब के पाठ किए गए उसके उपरांत भाई गुरमुख सिंह ने गुरबाणी कीर्तन करके संगत को निहाल किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगतार सिंह ने श्रद्धालु संगत को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुनानक देव ने देश-दुनिया का भ्रमण कर अंधविश्वास और आडंबरों का विरोध कर समाज का मार्गदर्शन कर समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया। उन्होंने समाज से जात-पात का भेदभाव समाप्त करते हुए सभी को समान दृष्टि से देखने की दिशा में कदम उठाते हुए लंगर प्रथा की शुरुआत की।जिससे सेवा और भक्ति भाव का संदेश संपूर्ण विश्व में संचारित हुआ।इस अवसर पर श्याम सिंह,जीवन सिंह, रूबी कौर,शशि बजाज,सिमरन कौर,नारायण दास आदि मौजूद रहे।