Mohali Crime News : ‘गुरु जी’ ने पार की मर्यादा की सभी सीमाएं

0
860
Mohali Crime News : ‘गुरु जी’ ने पार की मर्यादा की सभी सीमाएं
Mohali Crime News : ‘गुरु जी’ ने पार की मर्यादा की सभी सीमाएं

स्कूल में बच्चों को दिखाई अश्लील फिल्में, अश्लील हरकतें की, गिरफ्तार

Mohali Crime News (आज समाज), मोहाली : मोहाली फेज-6 स्थित नामी प्राइवेट स्कूल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे न केवल उस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक बल्कि क्षेत्र के अन्य अभिभावक भी सदमे में हैं। वे इस सोच में डूबे हैं कि क्या उनके मासूम बच्चे स्कूल में सुरक्षित हैं या नहीं। कारण है एक स्कूल टीचर की ऐसी हरकत जिसने सभी को शर्मसार कर दिया है।

दरअसल इस स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर पर बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाकर उनका शारीरिक शोषण करने के आरोप लगे हैं। आरोपी का नाम मंदीप सिंह है और पुलिस ने केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी टीचर के लिए अब तक पांच बच्चों के परिवार वाले अपनी शिकायत लेकर स्कूल पहुंच चुके हैं।

आरोपी टीचर पर यह आरोप लगे

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित बच्चों ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया। परिवार ने जब बच्चों से वजह पूछी तो उनका कहना था कि स्पोर्ट्स टीचर उन्हें बेसमेंट में ले जाकर बैड टच करता है और अश्लील वीडियो दिखाकर उन्हें वैसा करने को कहता है, जैसा वीडियो में दिखाता है। जिसके बाद पीड़ित बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे और उन्होंने आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दी।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : सीवरेज लाइन डालते समय दो की मौत

एक पीड़ित बच्ची के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी स्कूल टीचर के मोबाइल में अश्लील वीडियो का डेटा है और उसने चार घंटे में 130 बार अश्लील फिल्में देखी हैं। पुलिस द्वारा स्कूल टीचर का मोबाइल सर्च करने के बाद यह खुलासा हुआ है। परिजनों ने स्पोर्ट्स टीचर को स्कूल से निकालने और उस पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, सूचना मिलने के बाद एसएचओ फेज-1 सुखवीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे परिजनों को शांत करवाने का प्रयास किया।

एसएचओ ने स्कूल टीचर से पूछताछ की और प्रिंसिपल के भी बयान दर्ज किए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू कर दी है। एएसपी जयंत पुरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। यदि आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो यह बहुत ही संगीन मामला है। आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : बदमाश ने की भागने की कोशिश, लगी गोली

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे किए गिरफ्तार