श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र 2 स्वरूप पहुंचे दिल्ली, हुआ भव्य स्वागत

0
352
Guru Granth Sahib from Afghanistan

आज समाज डिजिटल, Guru Granth Sahib from Afghanistan : अफगानिस्तान में जब से तालिबानी हुकूमत आई है तब से सिख धर्म और विरासत के प्रतीकों (symbols of Sikhism) को वापस भारत लाने का सिलसिला जारी है। इसी के तहत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र दो स्वरूप भी सही सलामत दिल्ली पहुंच गए, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

जागो-जग आसरा गुरु ओट और डीएसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह जीके और सरदार परमजीत सिंह सरना ने गुरु मर्यादा के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे पर दोनों स्वरूप प्राप्त किए। इस दौरान सरदार मंजीत सिंह जीके ने कहा कि तालिबान शासन के आने के बाद अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी धार्मिक विरासतों को वापस लाया जा रहा है।

मंजीत सिंह ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब के यह आखिरी दो स्वरूप वहीं छोड़ दिए गए थे।  पहले भी इन्हें लाने की कोशिश की गई थी, लेकिन उस वक्त तालिबान ने तकनीकी पहलुओं को देखते हुए इसे रोक दिया था। उन्हें वहां से लाने का सारा खर्च शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उठाया है। 

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दखल और दोनों सरकारों के बीच बातचीत के बाद वे दोनों स्वरूपों को वापस लाने में सफल रहे हैं। इंडियन व‌र्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने अफगानिस्तान सरकार और भारत सरकार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के हस्तांतरण की पवित्रता के अनुसार सुगम मार्ग और प्रोटोकाल की सुविधा के लिए धन्यवाद दिया है।

ये भी पढ़ें : कीव में हेलिकॉप्टर क्रैश, होम मिनिस्टर समेत 18 लोगों की मौत, यूक्रेनी सेना ने गलती से मार गिराया, जांच जारी

ये भी पढ़ें : मालदीव दौरे पर पहंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, डेशिंग लुक में नजर आए 

ये भी पढ़ें : नेपाल में 72 लोगों के लेकर जा रहा विमान हुआ क्रैश

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook