Aaj Samaj, (आज समाज), Guru Gorakhnath Manifest Day, करनाल, 27अप्रैल, इशिका ठाकुर :
करनाल की नई अनाज मंडी में 4 मई को आयोजित होने वाले गुरु गौरखनाथ प्रकट दिवस को लेकर जिला उपायुक्त अनीश यादव और मुख्यमंत्री के निजी सचिव अभिमन्यु सिंह ने जोगी समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आयोजन को सफल बनाने के लिए जोगी समाज के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुरु गौरखनाथ को मानने वाले लोग श्रद्धाभाव से पहुचेंगे।

बैठक के दौरान जिला उपायुक्त और सीएम के निजी सचिव ने जोगी समाज के पदाधिकारियों को कार्यक्रमकी रूपरेखा से अवगत करवाया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा अन्य सांसद व विधायक भी मौजूद रहेंगे।

अनाज मंडी में लगाया जाएगा पंडाल

इस पर जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा रही हैं। अनाज मंडी में पंडाल लगाया जाएगा, मुख्य स्टेज के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग स्टेज बनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भी व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। समारोह स्थल की भव्य ढंग से साज-सज्जा की जाएगी। उन्होंने आयोजकों को आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरे कर लिए जाएंगे। किसी को भी परेशानी नहीं होगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर जोगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी, सिद्ध गौरखनाथ पीठ सुल्तानपुर के मुख्य पीठाध्यक्ष महंत योगी रघुनाथ, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जोगी, नरेश कुमार जोगी, चरण सिंह जोगी, शिव कुमार जोगी, राजकुमार, श्रीकांत जोगी, मा. राजेन्द्र गौड़, तेजपाल सिंह, पवन कुमार जोगी, सूरजभान, उमेद सिंह, कृष्ण गोपाल, रोहताश, रमन लाल, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Karnal village Bhadson जोहड़ में अज्ञात शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल

यह भी पढ़ें : Team of Anti Narcotics Cell: नशीले पदार्थ रखने के आरोप में पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Atik Murder Case : यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैवियट अर्जी, अतीक हत्या की जांच की मांग वाली याचीका पर उनका पक्ष भी सुना जाए

Connect With  Us: TwitterFacebook