Aaj Samaj (आज समाज),Shri Jagatguru Brahmanand Gaushala Samiti Village Kurana (Panipat), पानीपत : श्री जगतगुरु ब्रह्मानंद गौशाला समिति गांव कुराना (पानीपत)  द्वारा छठा वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। गौशाला प्रधान नरेश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य-अतिथिगण के रूप में प्रदीप जागलान सुपुत्र स्व. कृष्ण जागलान उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी नेक कमाई से गौशाला प्रांगण में एक 12000 स्क्वायर फ़ीट के एक शेड का निर्माण करवाया है, जिसका उद्धघाटन स्वयं उनके कर-कमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि के रूप में सुल्तान सिंह कुराना (गौभक्त एवं समाजसेवी) तथा गौरक्षक बलवान शर्मा (पूर्व सरपंच गांव अहर) भी मौजूद रहे। इन्होंने भी गौशाला में अपना विशेषसहयोग दिया है।

प्रधान नरेश गर्ग ने बताया कि गौशाला कार्यकारिणी के उप-प्रधान रमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष जय सिंह, सचिव जगदीश चन्दर तथा गौ-भक्त विशाल गुप्ता के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथि गण एवं गौभक्त पानीपत नगर निगम के वार्ड 26 के पार्षद समाजसेवी एवं उद्योगपति विजय जैन , जगदीश जैन (लार्ड शिवा ग्रुप), संजय अग्रवाल (पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी, पानीपत), भीम सिंह सचदेवा (प्रधान श्री राम दशहरा कमेटी, पानीपत), राज कुमार गुप्ता (मोहन इंटरनेशनल), एसपी बंसल (चेयरमैन गीता यूनिवर्सिटी,पानीपत) भी उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook