Punjab News:रिकार्ड प्लांट लोड फैक्टर पर चल रहा है गुरू अमरदास थर्मल प्लांट

0
185
रिकार्ड प्लांट लोड फैक्टर पर चल रहा है गुरू अमरदास थर्मल प्लांट
रिकार्ड प्लांट लोड फैक्टर पर चल रहा है गुरू अमरदास थर्मल प्लांट

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हर•ाजन सिंह ईटीओ ने बताया कि गुरू अमरदास थर्मल प्लांट ( जीएटीपी), जिसको हाल ही में पंजाब सरकार ने खरीदा है, रिकार्ड प्लांट लोड फैक्टर ( पीएलएफ) पर चल रहा है। बिजली मंत्री ने कहा कि थर्मल प्लांट ने जुलाई 2024 में लग•ाग 89.7 प्रतिशत के पीएलएफ के साथ 327 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की है। उन्होंने इसे बड़ी प्राप्ति बताते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा फरवरी 2024 में ही इस थर्मल प्लांट को एक्वायर किया गया था।

कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि वित्तीय साल 2024-25 की शुरुआत से ले कर अब तक थर्मल प्लांट के प्लांट लोड फैक्टर में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्तीय साल ( 2024-25) दौरान, अप्रैल के लिए पीएलएफ 66 प्रतिशत, मई के लिए 82 प्रतिशत और जून के लिए 78 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि इस तरह जुलाई तक औसत पीएलएफ 79 प्रतिशत रहा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा इस थर्मल प्लांट को इकवायर करने से पहले अप्रैल 2016 से जनवरी 2024 की मियाद में इस का औसत पीएलएफ महज 34 प्रतिशत था। उन्होंने आगे बताया कि एक्वायर करने से पहले गुरू अमरदास थर्मल पावर प्लांट ने मार्च 2019 में लग•ाग 282 एमयू बिजली उत्पादन के साथ अपना अधिक से अधिक 77 प्रतिशत पीएलएफ प्राप्त किया था।

उन्होंने कहा कि इस थर्मल प्लांट का औसत पीएलएफ पिछले वित्तीय साल ( 2023-24) में लग•ाग 51 प्रतिशत था। बिजली मंत्री हर•ाजन सिंह ई.टी.ओ ने राज्य के बिजली ढांचे की कुशलता और कार्यगुजारी को बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार की वचनबद्धता को उजागर करते हुए इस प्राप्ति को अहम बताया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.