Aaj Samaj (आज समाज), Gurpatwant Singh Pannu, चंडीगढ़: सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के कई जिलों में 29 अप्रैल यानि कल रेल यातायात रोकने की धमकी दी है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों सतर्क हैं और राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थन में पन्नू ने रेल यातायात बाधित करने का ऐलान किया है।
- अमृतपाल के समर्थन में दी है धमकी
जीआरपी ने तलाशी अभियान चलाया
किसी तरह की अप्रिय घटना के मद्देनजर अमृतसर, फिरोजपुर, पठानकोट, जालंधर और लुधियाना स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। लुधियाना स्टेशन पर गुरुवार शाम को कमिश्नरेट पुलिस और जीआरपी ने तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान स्टेशन परिसर और ट्रेनों की जांच के वक्त यात्रियों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु के दिखाई देते ही तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की गई।
हाई अलर्ट के मद्देनजर जांच तेज
पुलिस ने सीसीटीवी रूम, रेलवे पुल और स्टेशन के सभी आने और बाहर जाने के रास्तों की जांच की और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात किया। जीआरपी के एसएचओ जतिंदर सिंह ने बताया कि हाई अलर्ट के मद्देनजर जांच बढ़ाई गई है और जीआरपी विशेष चौकसी बरत रही है। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर 41 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती और की गई है। इसके अलावा रेलवे थानों और पुलिस चौकियों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बढ़ाई
पुलिस रेल पटरियों के किनारे भी गश्त करती नजर आ रही है। इसके अलावा तीन दिनों के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी टाइम को आठ घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे कर दिया गया है। जीआरपी एसपी बलराम राणा का कहना है कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए है साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें : National Security Law के तहत आरोपी को जेल में एक साल तक रखने का प्रावधान, अमृतपाल को राहत मिलना मुश्किल
यह भी पढ़ें : Operation Kaveri Today Update: सूडान से 135 भारतीयों का 10वां जत्था सुरक्षित निकाला, 72 घंटे के लिए बढ़ा संघर्षविराम
यह भी पढ़ें : Manipur में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल फूंका, इलाके में तनाव, धारा 144 लागू, इंटरनेट भी बंद