Haryana News: आज सीएम नायब सैनी से मुलाकात करेंगे गुरनाम चढ़ूनी

0
146
Haryana News: आज सीएम नायब सैनी से मुलाकात करेंगे गुरनाम चढ़ूनी
Haryana News: आज सीएम नायब सैनी से मुलाकात करेंगे गुरनाम चढ़ूनी

डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने और किसानों की मांगों को पूरा करने के संबंध होगी चर्चा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान चढ़ूनी मुख्यमंत्री नायब सैनी से पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने और किसानों की मांगों को पूरा करने के संबंध में बातचीत करेंगे।

बैठक आज सुबह 11 बजे सीएम आवास में की जाएगी। मीटिंग के दौरान किसान आंदोलन के सभी मुकदमे रद्द करवाने की भी मांग की जाएगी। इसके अलावा चढ़ूनी मनरेगा स्कीम के तहत किसानों को मजदूरी उपलब्ध कराने और मजदूरों के लिए रोजगार की मांग कर सकते हैं।

इन मांगों पर भी होगी चर्चा

गुरनाम सिंह चढ़ूनी बैठक के दौरान सीएम सैनी से किसान आंदोलन में शामिल लोगों के पासपोर्ट बनवाने की मांग कर सकते हैं। इसके अलावा शस्त्र लाइसेंस रद्द करने और पुराने शस्त्र लाइसेंस को अपडेट करने की मांग भी कर सकते हैं। इसके अलावा गन्ने की कीमत को लेकर भी चर्चा हो सकती है।गन्ने की कीमत अभी लागत के हिसाब से कम है।

ये भी पढ़ें : Former US President Jimmy Carter : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन