Gurmeet Ram Rahim Parole, (आज समाज),नई दिल्ली :विधानसभा चुनावों से पहले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने फिर मांगी 20 दिन की पैरोल। बलात्कार और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे राम रहीम की पैरोल पर रिहाई की अर्जी चुनाव आयोग को भेजी गई। इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, दूसरी तरफ जानकारी अनुसार मानना है कि राम रहीम की अर्जी से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं है।
चुनाव आयोग ने पूछा कारण
इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा । उन्होंने राज्य सरकार से अर्जी के पीछे का कारण पूछा कि क्या डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को पैरोल पर रिहा करने के लिए कोई आपातकालीन परिस्थिति है? अगर चुनावों के दौरान किसी कैदी को पैरोल पर रिहा करने की जरूरत होती है, तो इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इजाज़त लेनी होती है।
इतनी बार बाहर आ चुका राम रहीम
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम 10 बार जेल से बाहर आ चुका है. हरियाणा पुलिस हर बार राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी के बागपत स्थित आश्रम में छोड़कर आती है। हर बार राम रहीम को पैरोल देने को लेकर सवाल उठते हैं। मानना है कि राम रहीम की अर्जी से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं है।
ये भी पढ़ें : Sunday Special Recipe: संडे के दिन घर ही बनाये बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी ‘दही सैंडविच’