Rohtak News: जेल से बाहर आते ही डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने 23 सेकंड का वीडियो जारी कर भक्तों को दिया संदेश

0
124
जेल से बाहर आते ही डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने 23 सेकंड का वीडियो जारी कर भक्तों को दिया संदेश
जेल से बाहर आते ही डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने 23 सेकंड का वीडियो जारी कर भक्तों को दिया संदेश

Gurmeet Ram Rahim, रोहतक: साध्वियों से यौन शौषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सूबे की नायब सैनी सरकार ने 21 दिन की फरलो पर रिहा कर दिया है. आज सुबह बाबा राम रहीम जेल से बाहर निकला है और अपनी फरलो की छुट्टी काटने सीधा UP के बागपत में स्थित बरनावा आश्रम में पहुंच चुका है.

हाईकोर्ट ने दिया था ये आदेश

बता दें कि दो दिन पहले ही पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को आदेश दिया था कि वह गुरमीत राम रहीम की जमानत या फरलो पर सोच-समझकर निर्णय लें. इसके बाद, सरकार ने डेरा प्रमुख को इस शर्त पर फरलो दी है कि वह सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख आश्रम में नहीं जायेगा. वह पूरे 21 दिन बागपत स्थित बरनावा आश्रम में ही रहेगा.

बाबा ने जारी किया संदेश

बरनावा आश्रम पहुंचकर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने 23 सेकंड का एक वीडियो जारी कर भक्तों को संदेश दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि प्यारी साध संगत जी, आपके दर्शनों के लिए फिर से हाजिर हुए हैं. सभी को अपने-अपने घरों में रहना है. किसी ने यहां नहीं आना है. जैसा भी सेवादार- जिम्मेदार आपको बताएंगे, उसी हिसाब से सेवा करनी है. सबको बहुत- बहुत आशीर्वाद.

चुनाव के समय जमानत या फरलो

यौन शौषण के आरोपों और मर्डर केस में सजा भुगत रहे गुरमीत राम रहीम के लिए चुनाव के समय जेल से बाहर आना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी उसे अलग- अलग चुनावों के दौरान फरलो मिलती रही है. हालांकि, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बार- बार फरलो देने को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने ये कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया कि हरियाणा सरकार ऐसे मुद्दों पर निर्णय लेने में सक्षम है.