Gurmeet-Debina Baby Girl

Gurmeet-Debina Baby Girl : टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। 3 अप्रैल रविवार को देबिना ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया और यह कपल माता-पिता बन गया है। गुरमीत चौधरी और देबिना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें हर तरफ से लगातार बधाई मिल रही है।

क्यूट वीडियो के साथ शेयर किया

देबिना और गुरमीत ने इस खुशखबरी को बेहद क्यूट वीडियो के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में उनके नवजात बच्चे का हाथ गुरमीत और देबिना के हाथ में नजर आ रहा है।

उन्होंने साथ ही कैप्शन में लिखा है पूरी कृतज्ञता के साथ हम अपनी ‘बेबी गर्ल’ का स्वागत इस दुनिया में करते हैं। 3.4.2022. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।’ कपल ने अपने पैरेंट्स बनने की जानकारी एक दिन बाद शेयर की है। वहीं, गुरमीत और देबिना को हंसिका मोटवानी, गौहर खान, हिना खान, रश्मि देसाई समेत तमाम सेलेब्स पैरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं। दोनों के फैंस भी कमेंट सेक्शन में लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं।

2011 में रचाई थी शादी

Married in 2011

कुछ दिनों पहले देबिना ने भी अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। वह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार एक्टिव थीं और अपनी सेहत से जुड़ी जानकारियां शेयर कर रही थीं। हाल ही में हेडस्टैंड करते हुए भी उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की थीं जो वायरल भी हुई थीं। आपको बता दें कि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने 2011 में शादी की थी और अब 11 साल बाद दोनों के घर में धूम मची हुई है शादी से पहले भी दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे।

Gurmeet-Debina Baby Girl

Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday

Read Also : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अप्रैल में सगाई, दिसंबर में शादी Ranbir-Alia Engagement

Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review

Connect With Us : Twitter Face