गुरलीन ने जीता ताइक्वांडो में गोल्ड Gurleen Won Gold In Taekwondo

0
483
Gurleen Won Gold In Taekwondo: राजकीय महाविद्यालय अंबाला छावनी की महिला ताइक्वांडो टीम ने विश्वविद्यालय स्तर की अंतर महाविद्यालय प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
Gurleen Won Gold In Taekwondo: राजकीय महाविद्यालय अंबाला छावनी की महिला ताइक्वांडो टीम ने विश्वविद्यालय स्तर की अंतर महाविद्यालय प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

आज समाज डिजिटल, अम्बाला:
Gurleen Won Gold In Taekwondo: राजकीय महाविद्यालय अंबाला छावनी की महिला ताइक्वांडो टीम ने विश्वविद्यालय स्तर की अंतर महाविद्यालय प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा गुरलील ने 73 + भार में स्वर्ण पदक जीता।

Gurleen Won Gold In Taekwondo इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य देशराज बाजवा ने खिलाड़ी का मनोबल बढाया तथा आशीर्वाद दिया। गुरलीन ने अपने पदक का श्रेय अपने कोच सागर तथा माता-पिता को दिया। इस मौके पर बातचीत के दौरान खेलकूद एवं शारिरिक शिक्षा विभाग के इंचार्ज डॉ.राम कुमार ने बताया कि खिलाडी कई साल से इस प्रतियोगिता की ट्रेनिंग ले रहे थे। उसी का परिणाम यह गोल्ड मेडल है।

READ ALSO : राष्ट्रीय कुडो में डीपीएस के सिद्धार्थ को गोल्ड : Gold Medal In Kudo Competition

READ ALSO : यात्रीगण ध्यान दें! 18 से 28 की 14 ट्रेनें रद्द, 10 के रूट बदले : Trains Cancelled

Connect With Us : TwitterFacebook