Gurjar Samaj News : जो पार्टी गुर्जर समाज की अनदेखी करेगी, समाज उसकी अनदेखी करेगा : कर्ण पसीना

0
277
Gurjar Samaj News

Aaj Samaj (आज समाज),Gurjar Samaj News,पानीपत : हरियाणा प्रदेश में गुर्जर समाज की सरेआम अनदेखी की जा रही है। पिछड़ा वर्ग बीसीबी में जो पहले गुर्जर समाज को आरक्षण मिलता था उसमें भी हरियाणा सरकार ने कटौती करने का काम किया है। आईएएस व आईपीएस रैंक से रिटायर अधिकारी को सरकार कोई ना कोई जिम्मेदारी देती है जबकि हरियाणा सरकार में डीजीपी पद से रिटायर डा.के.पी.सिंह की सरकार ने अनदेखी कर साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार गुर्जर समाज की अनदेखी कर रही है। उक्त बातें हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए गुर्जर सभा के प्रधानों ने पानीपत के ऊझा रोड स्थित गुर्जर भवन में बोलते हुए कही। साथ ही जल्द से जल्द प्रदेशस्तरीय गुर्जर सम्मेलन करने की बात कही।

गुर्जर भवन में पूर्व जिला पार्षद व गुर्जर सभा पानीपत के जिला प्रधान कर्णसिंह पसीना की अध्यक्षता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए गुर्जर सभा के प्रधानों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के संचालन के लिए जयपाल छौक्कर को प्रधान नियुक्त किया गया। मंच संचालन मा.मुकेश बोस व पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र जलमाना ने किया। बैठक में प्रधान कर्ण सिंह ने कहा कि अगर हमें समाज हित में कार्य करने है तो एकता का परिचय देना होगा और सरकार को अपनी ताकत दिखाने के लिए प्रदेश स्तरीय गुर्जर सम्मेलन करना होगा ताकि सरकार को गुर्जर समाज की ताकत का पता चल सके। इस मौके पर गुर्जर सभा पंचकुला के प्रधान महाबीर छौक्कर, गुरुग्राम प्रधान रामगोपाल तंवर, सोनीपत प्रधान बलजीत सिहं भडाना, करनाल प्रधान श्यामलाल चैची, कैथल से सुरेश तंवर, कुरुक्षेत्र गुर्जर धर्मशाला ओमप्रकाश, हिसार से कृष्ण खटाना, पलवल से सतबीर पटेल, समालखा प्रधान जयसिंह, कैराना से मांगेराम, यमुनानगर से प्रेमपाल सिंह, पूर्व एसडीएम प्रेम सिंह कुरुक्षेत्र, पूर्व डीएफओ सूरजभान, डॉ.कृष्णदेव शास्त्री, अनूप, जगबीर पलवल, तेजपाल सोनीपत, सतीश बोस, अम्बर रावल, पूर्व सरपंच कटार सिंह, सतपाल रावल व सुरेश तंवर आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 15 Jan 2024 : आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा,पढ़ें राशिफल

यह भी पढ़ें  : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook