Faridabad News: फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया जाएगा गुर्जर महोत्सव: राजेश नागर

0
196
Faridabad News: फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया जाएगा गुर्जर महोत्सव: राजेश नागर
Faridabad News: फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया जाएगा गुर्जर महोत्सव: राजेश नागर

महोत्सव से संबंधित पोस्टर किया लांच
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: सूरजकुंड मेला ग्राउंड में मनाया जाने वाला गुर्जर महोत्सव इस बार ऐतिहासिक होगा। जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश भर के गुर्जर समाज से लगभग 20 लाख लोग शामिल होंगे। गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट रजिस्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विनोद बिधूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद सूरजकुंड क्राफ्ट मेला ग्राउंड में इस बार भी सामाजिक समरसता एवं गुर्जर संस्कृति विरासत का संगम गुर्जर महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा। जिसमें देश भर के गुर्जर समाज से लगभग 20 लाख लोग शिरकत करेंगे।

जिसको लेकर आयोजक ट्रस्ट की ओर से की ओर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा, राजस्व मंत्री विपुल गोयल व राज्य मंत्री राजेश नागर व राज्य मंत्री गौरव गौतम की मौजूदगी पोस्टर लांच किया गया। खाद्य पूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि उन्होंने कहा कि समाज द्वारा उनकी जो भी ड्यूटी लगाई जाएगी वह उसे पर खरे उतरेंगे। उन्होंने ट्रस्ट प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सभी बधाई के पात्र हैं। जो गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास को समाज के देश व दुनिया के समक्ष रखने के साथ-साथ उनकी संस्कृति को सहेजने का काम भी कर रहे हैं।

विलुप्त हो रही पुरानी गुर्जर सभ्यता को संरक्षित करना उद्देश्य

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य मकसद है गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, रहन-सहन खान-पान समाज के लोकगीत को सहेजना है। जिसके जरिए जहां समाज के लोगों को अन्य प्रदेशों की संस्कृति से रूबरू कराना और विलुप्त हो रही पुरानी गुर्जर सभ्यता को संरक्षित करना है। इस कार्यक्रम के जरिए हमारे युवा पीढ़ी को भी गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराया जाता है ताकि वे अपनी जड़ों से जुड़े रहें।

ये भी पढ़ें : अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री आज गीता महोत्सव में करेंगी शिरकत